24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समर सीजन में डॉग को होता है इंफेक्शन का खतरा, ऐसे करें स्पेशल केयर

समर सीजन में डॉग को होता है इंफेक्शन का खतरा, ऐसे करें स्पेशल केयर

2 min read
Google source verification
summer season,pet animals death,pet animals,Pet dogs,

summer season,pet animals death,pet animals,Pet dogs,

जबलपुर. समर सीजन में डॉग केयर में जरा सी लापरवाही नुकसान पहुंचा सकती है। डॉग किसी भी ब्रीड का हो, उसे गर्मी के दिनों में समस्याएं आ ही जाती हैं। वेटरनरी डॉक्टर्स की मानें तो समर में डॉग्स को इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है, वहीं इनकी डाइट में लापरवाही और दिनभर की धूप से बचाव नहीं करने के कारण इन्हें हीट स्ट्रोक होने क ा खतरा बढ़ जाता है। पग, लेब्राडोर, जर्मन शेफर्ड, रॉटवेलर, फ्रेंच मैस्टिफ जैसी ब्रीड को ज्यादा केयर की जरूरत होती है। इन डॉग में हार्मोनल चेंज और गर्मी सहने की क्षमता भी अलग होती है। कई ब्रीड सेंसेटिव होती है।

Read Also : गर्मी से निजात पाने के लिए अपने घर-आंगन में लगाएं ये पौधे, सेहत को मिलेगा लाभ

नमी से बचाएं
डॉग्स अक्सर गर्मी में ठंडी और नमी वाली प्लेसेज में बैठना पसंद करते हैं, लेकिन ज्यादा देर तक बैठे रहने से इन्हें इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। इसके लिए डॉग को गर्मी के दिनों में रोजाना नहलाएं और नमी वाली जगहों से दूर रखें। कई दफा यह देखा गया हैं कि लोग लापरवाही कर देते हैं।

समर में डाइट में बरतें सावधानी
समर में पेट्स का विशेष ख्याल रखा जाता है। सुबह से ही इन्हें खाना देना चाहिए और रात में हल्का भोजन देना चाहिए। गर्म खाना देने से बचना चाहिए। इनके फूड में छाछ, दूध, दही की फीडिंग भी कराना चाहिए।

Read Also : शनि की उल्टी चाल से इन सात राशियों पर कष्ट का साया, पांच पर शुभ प्रभाव

ऐसे रखें खयाल
- पानी हमेशा अवेलेबल रहे, इसका ध्यान रखें
- तरल पदार्थों को बर्फ के साथ दें
- ओवर एक्सरसाइज कराने से बचें
- नॉन वेज आदि गर्म प्रोडेक्ट्स से दूर रखें
- टेम्प्रेचर ज्यादा होने पर बॉडी पर गीला टॉवल रखें
- डॉगी को कूलर, एसी की हवा में रख सकते हैं, लेकिन डायरेक्ट सामने न बैठाएं।