19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जामसावली मंदिर के पीछे मिली महिला की सिर कुचली लाश, हुआ बड़ा खुलासा

पत्नी के केरेक्टर पर था पति को शक, पूजा के बहाने मंदिर ले जाकर की पत्नी की हत्या।

2 min read
Google source verification
news

जामसावली मंदिर के पीछे मिली महिला की सिर कुचली लाश, हुआ बड़ा खुलासा

मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर के बरेला में पति द्वारा पत्नी की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि चरित्र शंका के चलते पति ने अपनी पत्नी को मौत की नींद सुला दिया। बता दें कि छिंदवाड़ा जिले के प्रसिद्ध और दर्शनीय स्थल जामसांवली में दर्शन करने के बाद पति ने पत्नी को मंदिर के पीछे ले जाकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में 24 घंटे के भीतर वारदात का खुलासा कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।


जानकारी में सौंसर एसडीओपी डी.वी.एस नागर के अनुसार बीते दिन जामसांवली मार्ग पर मंदिर के 500 मीटर पीछे सावली गांव जाने वाले मार्ग पर पंजाबराव येलमुले के खेत के पास नाले के पास एक शव मिला था, लाश मिलने के बाद पड़ताल शुरु हुई, जिसकी शिनाख्त जबलपुर के बरेला वार्ड नंबर 11 में रहने वाली 29 वर्षीय शारदा उर्फ आरती पति दुर्गेश भूमिया के रुप में हुई।

यह भी पढ़ें- शराबी का गजब बहाना, बोला- नहीं पिऊंगा तो मर जाउंगा', सरकारी दफ्तर को बना डाला मयखाना, VIDEO


24 घंटे के भीतर पुलिस ने पति को उठाया

एसडीओपी नागर ने बताया कि लाश मिलने के बाद प्रभारी पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के मार्गदर्शन में टीम ने जांच की और मंदिर परिसर से मृतिका के पति 30 वर्षीय दुर्गेश उर्फ दुर्गाप्रसाद पिता बेनीप्रसाद भूमिया को राउंडअप किया गया, जिससे पूछताछ में पता चला कि दुर्गेश अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था।


इस तरह दिया वारदात को अंजाम

इसी संदेह को लेकर उसने अपनी पत्नी की हत्या की योजना बना ली और 8 दिन पहले पत्नी और दोनों बच्चों को लेकर जामसांवली आया था। यहां 25 जनवरी को उसनें अपने बच्चों को मंदिर परिसर में छोड़ा और पत्नी को साथ लेकर परिसर के पीछे आ गया। यहां उसने पत्थर पटककर उसकी हत्या की और वापस मंदिर लौट आया। संदेह होने पर पड़ताल की तो उसके पेट में खून के दाग भी मिले, जिसके बाद पुलिस ने लाश बरामद की और हत्या में प्रयुक्त पत्थर भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर आरोपी पति दुर्गेश उर्फ दुर्गाप्रसाद भूमिया को धारा 302, 201 भादवि के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।