इस तरह जबलपुर एयरपोर्ट से प्रतिदिन पांच फ्लाइट का कनेक्शन उपलब्ध होगा। पहले से ही एयर इंडिया की दिल्ली-जबलपुर-दिल्ली की नियमित फ्लाइट के साथ भोपाल-जबलपुर-हैदराबाद फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है। यह फ्लाइट हफ्ते में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को ऑपरेट की जाती है। स्पाइस जेट दिल्ली-जबलपुर-दिल्ली एवं स्पाइसजेट की मुंबई-जबलपुर-मुंबई नियिमत फ्लाइट है। इस तरह अब डुमना एयरपोर्ट से अब पांच फ्लाइट संचालित की जाएंगी।