5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लवर के साथ इस हाल में मिला 17 साल का लव गुरु, देखने वाले रह गए दंग

हम्रउम्र लडक़ी के साथ रेलवे स्टेशन के बाहर यूं चल रही प्रेम कहानी

2 min read
Google source verification
Relationship with Girlfriend

लवर के साथ इस हाल में मिला 17 साल का लव गुरु

जबलपुर। रेलवे स्टेशन के बाहर शनिवार रात एक ऐसा नजारा दिखा कि लोग दंग रह गए। यहां एक लडक़ा और लडक़ी प्रेमालाप की मुद्रा में थे। उनकी गतिविधियों को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचित किया। आरपीएफ के दल ने लडक़ा और लडक़ी को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान पुलिस कर्मी तब दंग रह गए जब लडक़े ने खुद का नाम लव गुरू बताया। वह कटनी का रहने वाला है। उसके साथ मिली लडक़ी भी कटनी की ही रहने वाली है। दोनों की उम्र 17 वर्ष के आसपास है। बताया गया है कि लव गुरु उस लडक़ी से प्यार करता है। दोनों का अफेयर पिछले काफी समय से चल रहा है। प्यार के ही फेर में वे दोनों घर से भागे हुए हैं।

पुलिस को देखकर सकपकाए
आरपीएफ पोस्ट इंचार्ज इंस्पेक्टर वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि प्लेटफार्म 6 के बाहर देर रात एक लडक़ा व लडक़ी के संदिग्ध हालत में बैठे होने की सूचना मिली। स्टेशन पर गश्त कर रहे एएसआई आइएन बघेल, प्रधान आरक्षक जयकरण मिश्रा, राजेन्द्र कुमार व शिवमूर्ति ने तुरंत उस ओर रुख किया। पुलिस पहुंची तो लडक़ा व लडक़ी सुनसान जगह पर लगभग आपत्तिजनक हालत में मिले। वे पुलिस को देखकर सकपका गए। उन्हें समझाकर आरपीएफ पोस्ट लाया गया।

अपहरण का केस
आरपीएफ पोस्ट लाकर पूछताछ की गई तो लडक़ी ने खुद को कटनी, माधव नगर थाने के अंतर्गत भ_ा मोहल्ला की निवासी बताया। जांच में सामने आया कि 31 मई को माधवनगर थाना में लडक़ी की गुमशुदगी व अपहरण का प्रकरण दर्ज किया गया है। 17 साल का लडक़ा भी कटनी का रहने वाला है, जो वर्तमान में ग्वारीघाट रोड पर बादशाह हलवाई मंदिर के पास किराए के मकान में रह रहा था। पूछताछ में लडक़े ने पुलिस को बताया कि उसका नाम लवगुरु है। आरपीएफ की सूचना पर माधवनगर पुलिस जबलपुर पहुंची और दोनों को अपने साथ कटनी साथ ले गई है।

कराई मेडिकल जांच
आरपीएफ ने कटनी पुलिस के हवाले करने के पहले नाबालिग लडक़ी का मेडिकल परीक्षण कराया। महिला आरक्षक सुबह उसे लेकर एल्गिन अस्पताल पहुंचीं। यहां सुबह 8 बजे से 10 बजे तक मेडिकल परीक्षण के लिए इंतजार करना पड़ा। जिस महिला चिकित्सक की सुबह 8 बजे से ड्यूटी थी, वह विलंब से आईं, इसके बाद मेडिकल परीक्षण किया गया। एल्गिन अस्पताल में इससे पहले भी ड्यूटी से चिकित्सकों के गायब होने के मामले सामने आ चुके हैं।

फिजिकल रिलेशन
पुलिस का कहना है कि मेडिकल परीक्षण की रिपोर्ट अभी नहीं आयी है। लडक़ी ने अपने रात रेप या फिजिकल रिलेशन के आरोप नहीं लगाए हैं। लडक़ी व उसके ब्वॉय फ्रेंड लव गुरु का कहना है कि वह एक-दूसरे को बहुत प्यार करते हैं। लडक़ी के साथ कुछ आपत्तिजनक हुआ है या फिर नहीं इसका खुलासा मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। बताया गया है लडक़ी कक्षा बारहवीं की छात्रा है और वह एक हाईप्रोफाइल परिवार से संबंध रखती है। अब माधव नगर थाना पुलिस द्वारा प्रकरण की विवेचना और दोनों से पूछताछ की जा रही है।