
ICAI - ca-ipcc-result of jbp
जबलपुर . रविवार को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया ने सीए आईपीसीसी लेवल का रिजल्ट डिक्लेयर किया। रिजल्ट शाम ६ बजे आना था, लेकिन चार घंटे पहले दोपहर में ही परिणाम प्राप्त हो गए। समय से पहले ही रिजल्ट आउट होने से स्टूडेंट्स सरप्राइज्ड रहे। शहर के कई स्टूडेंट्स को सीए आईपीसीसी लेवल में सफलता प्राप्त हुई है। जिन स्टूडेंट्स आईपीसीसी के दोनों ग्रुप क्लीयर कर लिए हैं, वे अब सीए फाइनल की परीक्षा देंगे, लेकिन उससे पहले उन्हें तीन साल के लिए किसी सीए के अंडर में आर्टिकलशिप करनी होगी। इस तरह अब शहर के पासआउट स्टूडेंट्स का टार्गेट आर्टिकलशिप हो गया है। इसके बाद वे सीए फाइनल की तैयारी पर फोकस करेंगे।
सिटी स्टूडेंट्स चॉइस
सीए बनने का एक और पड़ाव क्लीयर कर स्टूडेंट्स के चेहरे खुशी से खिले नजर आए। अब शहर के बहुत से स्टूडेंट्स सीए की आर्टिकलशिप के लिए पुणे जाने की बात कह रहे हैं। इसके साथ ही कुछ स्टूडेंट्स इंदौर की ओर रुख करना पसंद कर हैं। इधर कई स्टूडेंट्स का कहना है कि वे जबलपुर के सीए के अंडर ही ट्रेनिंग लेंगे। सिंगल ग्रुप क्लीयर करने वाले स्टूडेंट सृष्टि सिंह चौहान, अदिति के. कोष्टा, मनी बसेडि़या, देवेश जैन, शोवित परोहा, लुभित पटेल, देवेश तोलानी, सम्राट दुबे, चिराग अग्रवाल, रोमी जैसवानी के बीच जमकर सेलिब्रेशन हुआ।
ओल्ड पैटर्न में जीएसटी एप्लिकेबल
२०१८ मई से नए पैटर्न पर पेपर होंगे, लेकिन जो स्टूडेंट्स ओल्ड पैटर्न पर परीक्षा दे रहे थे, उनके लिए पुराना ही पैटर्न चलेगा। एेसे में वे स्टूडेंट्स, जिन्होंने फस्र्ट ग्रुप क्लीयर नही किया है, उनके ओल्ड पैटर्न में जीएसटी शामिल रहेगा। एक्सपर्ट आशुतोष ददरया ने बताया कि शहर के बहुत से स्टूडेंट्स ने आईपीसीसी का फस्र्ट और सेकेंड ग्रुप अटैम्प्ट किया था। पासआउट स्टूडेंट्स में से ज्यादातर स्टूडेंट्स सिंगल ग्रुप ही क्लीयर कर पाए। कम स्टूडेंट्स ही बोथ ग्रुप क्लीयर कर पाए।
Published on:
29 Jan 2018 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allमध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
