
IRCTC
ट्रेनों को नहीं मिल रहे यात्री
जबलपुर. सामान्य दिनों में फुल रहने वाली ट्रेनें इन दिनों खाली चल रही हैं। अधिकतर ट्रेनों को यात्री ही नहीं मिल रहे हैं। इससे वे आधी से अधिक खाली आ-जा रही हैं। इंटरसिटी ट्रेनों में पहले विंडो टिकट मिल जाती थी, लेकिन कोविड-19 के चलते ट्रेनों कां संचालन स्पेशल ट्रेन के रूप में हो रहा है। सभी ट्रेनों के क्रमांक के आगे का अंक हटाकर शून्य लगा दिया गया है। ऐसे में उन यात्रियों को अधिक परेशानी हो रही है, जो सामान्य तौर पर इंटरसिटी या पैसेजर ट्रेनों को नाम से जानते थे।
ये है स्थिति
ट्रेन : न्यूनतम यात्री : अधिकतम यात्री
जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्स : 30 : 40
जबलपुर-हबीबगंज जनशताब्दी : 60 : 80
मदन महल-रीवा इंटरसिटी : 20 : 25
मदन महल-सिंगरौली : 10 : 15
(नोट : यात्री संख्या प्रतिशत में)
यह करना चाहिए
रेलवे के जानकारों के अनुसार रेलवे जिन ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के रूप में चला रहा है, उनका नाम, पूर्व और वर्तमान क्रमांक रेलवे स्टेशन पर एक जगह अंकित किया जाना चाहिए। इससे यात्रियों को ट्रेनों को पहचानने में आसानी होगी।
...वर्जन...
यात्री अधिक से अधिक ट्रेनों में सफर कर सकें, इसके लिए विभिन्न माध्यमों से ट्रेनों के संचालन का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
विश्वरंजन, सीनियर डीसीएम, जबलपुर रेल मंडल
Published on:
21 Sept 2020 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
