scriptहाईकोर्ट ने लगाई फटकार तो राज्य सरकार ने कहा- अमरकंटक, निमावर में जल्द हटेंगे अवैध निर्माण | Illegal construction of Narmada bank removed in Amarkantak, Nimwar | Patrika News
जबलपुर

हाईकोर्ट ने लगाई फटकार तो राज्य सरकार ने कहा- अमरकंटक, निमावर में जल्द हटेंगे अवैध निर्माण

राज्य सरकार ने हाईकोर्ट को बताया- अमरकंटक, निमावर में भी हटेंगे नर्मदा किनारे के अवैध निर्माण

जबलपुरSep 16, 2019 / 09:08 pm

abhishek dixit

court_2.jpg

Court

जबलपुर. राज्य सरकार जल्द ही जबलपुर सहित अमरकंटक व निमावर में भी नर्मदा तट के किनारे प्रतिबंधित क्षेत्र में किए गए अवैध निर्माण हटाएगी। सरकार की ओर से सोमवार को मप्र हाईकोर्ट में बताया गया कि राज्य की सीमा में नर्मदा किनारे हाईफ्लड लेवल से तीन सौ मीटर के दायरे में सभी अवैध निर्माण हटाए जाएंगे। एक्टिंग चीफ जस्टिस आरएस झा व जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की डिवीजन बेंच ने निर्देश दिए कि इस संबंध में राज्य सरकार के स्तर पर समिति गठित कर कार्रवाई की जाए।

प्रतिबंधित दायरे में मिले निर्माण
नर्मदा मिशन जबलपुर की ओर से यह जनहित याचिका दायर कर जबलपुर के तिलवाराघाट में हो रहे कतिपय धार्मिक अवैध निर्माण होने का दावा कर इन्हें हटाने का आग्रह किया गया। अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने इन निर्माणों को नर्मदा के इको जोन के लिए घातक बताया। महाधिवक्ता शशांक शेखर ने पूर्व निर्देश के पालन में रिपोर्ट पेश कर बताया कि तिलवाराघाट तट के समीप हाईफ्लड-लेबल के तीन सौ मीटर दायरे के अंदर कुछ धार्मिक निर्माण पाए गए। कोर्ट ने इस जानकारी को रिकॉर्ड पर ले लिया। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि प्रदेश स्तर पर नर्मदा किनारे हाईफ्लड लेवल के तीन सौ मीटर दायरे में जितने भी निर्माण किए गए हैं, उन्हें चिन्हित किया जाए। साथ ही जिला प्रशासन, ग्राम पंचायत व अन्य स्थानीय निकायों के अंतर्गत हुए इन अवैध निर्माणों को हटाए जाने के लिए गाइडलाइन बनाकर विधिवत सर्कुलर जारी किया जाए। सरकार को 3 सप्ताह के अंदर रिपोर्ट पेश करने को कहा गया।

राजनीतिक हस्तक्षेप न हो
महाधिवक्ता शेखर ने कोर्ट को बताया कि प्रमुख सचिव के स्तर पर नर्मदा तटों की निगरानी व संरक्षण के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है। इसे नकारते हुए कोर्ट ने कहा कि प्रमुख सचिव नहीं बल्कि सरकार के स्तर पर कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाए। कोर्ट ने कहा कि इन अवैध निर्माणों को हटाने में किसी भी तरह का राजनीतकि हस्तक्षेप का प्रभाव नहीं होना चाहिए।

Hindi News / Jabalpur / हाईकोर्ट ने लगाई फटकार तो राज्य सरकार ने कहा- अमरकंटक, निमावर में जल्द हटेंगे अवैध निर्माण

ट्रेंडिंग वीडियो