महाकौशल में बारिश से बिगड़े हालात..कई जगहों पर बाढ़ के हालात..नरसिंहपुर में जनजीवन प्रभावित
जबलपुर. महाकौशल में मानसून की शुरुआत भारी मुसीबत बन गई है और लगातार बारिश से बाढ़ के हालात बन गए हैं। सिवनी-बालाघाट-मंडला नरसिंहपुर में नदी-नाले उफान पर हैं। सिवनी में 5 चरवाहे एक टापू पर फंस गए तो वहीं नरसिंहपुर में रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। उधर मंडला में पुल पर पानी बहने लगा है, जिससे सड़क संपर्क टूट गया । वहीं मौसम विभाग की मानें तो सूबे में इस पूरे हफ्ते मौसम खराब रहेगा। कुछ जगहों पर अगले 2 दिनों के दौरान भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
इन जिलों में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में कई वेदर सिस्टम एक साथ एक्टिव हैं। जिसके कारण प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है जो आने वाले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। वहीं अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके मुताबिक सिवनी, छिंदवाड़ा, देवास, अलीराजपुर और सीहोर जिले में अतिभारी बारिश की संभावना है और इसलिए यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अनुमान है कि इन जिलों में अगले 24 घंटे में 115 से 204 मिमी. तक बारिश हो सकती है।
इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
वहीं नरसिंहपुर, बालाघाट, सागर, छतरपुर, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर,उमरिया, मंदसौर,नीमच, गुना, उज्जैन,बड़वानी, झाबुआ, धार, राजग़, रायसेन व विदिशा जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में अगले 24 घंटों में 65.5 मिमी. से 115.6 मिमी. बारिश का अनुमान है।
करेली-नरसिंहपुर में सबसे ज्यादा बारिश
बीते 24 घंटों की बात की जाए तो नरसिंहपुर जिले में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। नरसिंहपुर की करेली तहसील में 25 सेमी. नरसिंहपुर में 22 सेमी. बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा मंडला में 14 सेमी. बारिश दर्ज की गई है।
देखें वीडियो- बारिश में बीच सड़क पर रोमांटिक डांस