23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश ने शहर को भिगोया, बरगी के पांच गेट खोले गए – देखें वीडियो

बारिश ने बढ़ाई ठंडक, रातें होने लगी ठंडी, दिन में उमस, बारिश और धूप का खेल  

less than 1 minute read
Google source verification
imd weather alert mp

imd weather alert mp

जबलपुर। मौसम में पूरे दिन बदलाव देखा जा रहा है। थोड़ी-थोड़ी देर में धूप, छांव और बारिश तीनों रंग दिखाई दे रहे हैं। धूप खिलते ही उमस बढऩे लगती है तो छांव और बारिश होते ही ठंडी हवाएं मौसम को खुशनुमा बना देती हैं। हालांकि ये मौसम लोगों को बीमार कर रहा है। मौसम में बदलाव के चलते अस्पतालों में वायरल, सर्दी जुकाम के मरीज बढ़ गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक मौसम में उतार चढ़ाव जारी रहेगा। गरज चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

कैचमेंट एरिया में दो दिन से रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश से बरगी डैम फिर लबालब हो गया है। मंगलवार रात नौ बजे डैम के पांच गेट औसतन आधा मीटर खोल दिए गए। इनसे 577 क्यूमेक पानी की निकासी की जा रही है। डैम में 200 क्यूमेक पानी की आवक हो रही है। डैम का जलस्तर 422.86 मीटर बना हुआ है। डैम से छोड़े जा रहे पानी को देखते हुए नर्मदा के तटों में जल स्तर 3 से 5 फीट तक बढ़ेगा। ऐसे में लोगों को तटवर्ती इलाकों से दूर रहने कहा गया है।

दोपहर में झमाझम बारिश

मंगलवार को दोपहर में झमाझम बारिश हुई। 24 घंटे में 67.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के अनुसार सम्भाग में कई स्थान पर गरज-चमक के साथ बारिश की सम्भावना है। दिन का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।