लड़कियों की बातों की और उनके प्यार की कद्र करें। अगर आपको उनकी कोई बात पसंद ना हो, तो तुरंत ना कहे, बल्कि बाद में आराम से कहे, और अच्छे अंदाज में कहें। खासकर कोई काम स्पेशियली उसने आपके ही लिए किया है, जो आपको पसंद ना आया हो, फिर भी आप तुरंत जाहिर ना होने दें, बाद में आराम से समझाएं।