22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉलेज गर्ल ने किया ऐसा डांस कि देखते रह गए प्रोफेसर, स्टूडेंट्स- देखें वीडियो

संभाग के विभिन्न कॉलेजों से आए युवाओं ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दीं

2 min read
Google source verification

image

Lalit Kumar Kosta

Jul 29, 2017

indian college girl dancing viral video

College Girl Street Dance, College Girl Street Dance at Haryanvi Song Video, IIT girlsdance, hot college girl dance, Amazing Video Of College Girls Dancing

जबलपुर। युवाओं में कितना भी पाश्चात्य संस्कृति हावी हो रही हो, लेकिन जब बात पसंद की आती है या किसी प्रतियोगिता की तो भारतीय संस्कृति की झलक सबसे पहली च्वाइस होती है। ये हम नहीं कह रहे बल्कि शनिवार से शुरू हुए युवा महोत्सव में ये नजारा देखने भी मिला है। जहां संभाग के विभिन्न कॉलेजों से आए युवाओं ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दीं। जिन्हें देखने वाले बिना पलक झपकाए देखते ही रहे। युवाओं द्वारा भारतीय नृत्य, गायन और कलाओं का प्रदर्शन किया गया। जिसे लोगों ने प्रसन्न मुद्रा में देखा और खूब सराहा।



खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में संभाग स्तरीय युवा उत्सव का आयेाजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ शनिवार को होम साइंस कॉलेज ऑडिटोरियम में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। इसके बाद मुख्य वक्ताओं ने युवा महोत्सव का महत्व बताया और उससे मिलने वाली शिक्षा पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके बाद युवाओं द्वारा कथक भरतनाट्यम, वादन, गायन और लोक नृत्यों की प्रस्तुतियां दी गईं।


Hot and sexy indian Iit girls

युवतियों द्वारा किए गए भारतीय पारंपरिक नृत्यों को सबसे ज्यादा सराहा गया। एक युवती ने तो मंच पर ऐसी नृत्य प्रस्तुति दी कि उसका मौजूद लोगों ने खड़े होकर तालियों से अभिवादन भी किया। इसके साथ ही अन्य प्रस्तुतियां भी मनभावन व एक से बढ़कर एक रहीं। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स व प्रोफेसर मौजूद रहे।

देखें वीडियो-