सुकरी-मंगेला तक पैसेंजर ट्रेन कई माह से चल रही है। इसके बाद सुकरी से घंसौर तक भी ट्रेन दौड़ा दी गई। तीसरे चरण में घंसौर से नैनपुर तक की ब्रॉडगेज लाइन पर पैसेंजर ट्रेन चलानी है। इस ट्रैक पर सितंबर से यात्री ट्रेनों का संचालन शुरु हो सकता है। पहले यहां 15 अगस्त तक पैसेंजर ट्रेन चलाने की बात कही जा रही थी पर ऐसा नहीं हो सका। ट्रैक पर पैसेंजर ट्रेन चलाने के लिए रेलवे सेफ्टी कमिश्नर (सीआरएस) की एनओसी जरूरी है। इसके बिना ट्रेन नहीं चल सकेगी।