
indian railway fastest train stoppage only 6 stations in 5 states
जबलपुर . जबलपुर-सांतरागाछी के बीच घोषित साप्ताहिक हमसफर सुपरफास्ट टे्रन के चलने का रास्ता साफ हो गया है। 1 अगस्त से इस टे्रन को दौड़ाने का ऐलान कर दिया गया है। अत्याधुनिक एसी थ्री एलएचबी कोचों वाली यह गाड़ी जबलपुर से चलने वाली पहली हमसफर टे्रन भी होगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह सुबह 11 बजे पमरे के प्रभारी जीएम सुनील कुमार सोइन व अन्य की मौजूदगी में टे्रन को हरीझण्डी दिखाकर पहले सफर पर रवाना करेंगे।
इन स्टेशनों पर ठहरेगी
बिलासपुर होकर जबलपुर से कोलकाता तक नई टे्रन की सालों से की जा रही मांग के चलते पिछले साल हमसफर एक्सप्रेस की घोषणा हुई थी। इस टे्रन के नंबर 22913/22914 को पिछले साल जारी रेलवे टाइम टेबिल में भी शामिल कर लिया गया था। इस टे्रन को 5 राज्यों में केवल कटनी, अनूपपुर, बिलासपुर, झारसुगड़ा, टाटानगर व खडग़पुर में ही स्टापेज दिया गया है।
20 घंटे में पहुंचेगी सांतरागाछी
जबलपुर से हावड़ा जाने वाली मेल व शक्तिपुंज एक्सप्रेस के मुकाबले हमसफर एक्सप्रेस सांतरागाछी पहुंचाने में कम समय लेगी। यह टे्रन 20 घंटे में अपना सफर पूरा करेगी। शक्तिपुंज एक्सप्रेस हावड़ा पहुंचाने में 28.05 घंटे लगाती है, जबकि मुंबई-हावड़ा मेल 22.05 घंटे का समय लेती है। हमसफर एक्सप्रेस शुरू होते ही जबलपुर से हावड़ा जाने वाली तीन नियमित टे्रनें हो जाएंगी।
अब तिथि आई, रैक नहीं
हमसफर एक्सप्रेस का रैक अब तक तीन बार जबलपुर भेजा जा चुका है। यहां आने के बाद कई दिन रहे रैक को अचानक आदेश भेजकर दूसरे शहर पहुंचा दिया गया। सबसे पहले आए रैक को बेंगलुरू भेज दिया गया। इसके बाद दूसरा रैक गोवाहाटी चला गया। तीसरी बार आए रैक को भी रातोंरात यहां से बाहर भेज दिया गया था। अब सोमवार को टे्रन के शुभारंभ की तिथि जारी कर दी गई, लेकिन रैक नहीं पहुंचा था। रेल सूत्रों की मानें तो मंगलवार को नया रैक यहां पहुंच रहा है।
सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का कहना है कि मेरे प्रयासों से ही हमसफर एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया गया था। रेलमंत्री पीयूष गोयल से चर्चा के बाद इस टे्रन को एक अगस्त से शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
‘हमसफर’ को मिली हरी झंडी , जबलपुर-सांतरागाछी के बीच कल से दौड़ेगी
01 अगस्त को पहले सफर पर होगी रवाना
11 बजे सांसद-प्रभारी जीएम दिखाएंगे हरीझण्डी
05 राज्यों में केवल 6 जगह स्टापेज
Published on:
31 Jul 2018 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
