17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हादसा: जबलपुर-नरसिंहपुर रेलवे ट्रैक पर थम गइ ट्रेनें

जनता एक्सप्रेस सहित कइ ट्रेनें प्रभावित

2 min read
Google source verification
Railway

Some trains including Janata Express are affected

जबलपुर। इटारसी-जबलपुर रेलखंड पर सोमवार को बड़ा हादसा टल गया। मौमस के करवट लेने और तेज आंधी के चलते एक बड़ा वृक्ष गोटेगांव के पास रेलवे ट्रैक के ऊपर गिर गया। इससे इलेक्ट्रॉनिक इंजन तक करंट पहुंचाने वाली ओचइ वायर भी टूट गइ। ये तो गनमीत रही कि हादसे के वक्त वहां से कोइ ट्रेन नहीं गुजरी। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, ट्रैक पर पेड़ गिरने के कारण एक ओर का यातायात फिलहाल ठप हो गया है। नरसिंहपुर-जबलपुर के बीच कइ ट्रेनों के पहिए फिलहाल थम गए। रेत यातायात बाधित होने से जनता एक्सप्रेस सहित कइ ट्रेनों की चाल बिगड़ गइ है। रेल प्रशासन द्वारा ट्रैक पर गिरे पेड़ को हटाने और ट्रेनों को दूसरी लाइन से निकालने की कवायद जारी है।

गेट नंबर 292 के पास घटना
सूत्रों के अनुसार सोमवार को दोपहर बाद चली तेज हवाओं के चलते श्रीधाम-करकबेल के बीच गेट नंबर 292 के पास डाउन ट्रैक पर एक बबूल का पेड़ गिरकर रेल लाइन के ऊपर गिर गया। इस पेड़ की चपेट में ओचइ वायर भी आ गया। पेड़ के काफी बड़ा होने के कारण उसके गिरने से एक ओर का ट्रैक पर फिलहाल यातायात पूरी तरह से बंद है।

डाउन ट्रैक की ट्रेनें प्रभावित
सूत्रों के अनुसार पेड़ के गिरने के कारण डाउन ट्रैक प्रभावित हुआ है। इससे नरसिंहपुर से चलकर जबलपुर की ओर आने वाली गाडिय़ों को करकबेल और उसके आगे इटारसी की ओर पडऩे वाले स्टेशनों पर फिलहाल रोक दिया गया है। रेल प्रशासन डाउन ट्रैक से पेड़ हटाने के साथ ही अप ट्रेनों को निकालने का प्रयास कर रहा है।

एक कर्मचारी घायल
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल प्रशासन ने पेड़ को काटकर जल्द से जल्द ट्रैक को दुरुस्त कराने के लिए बड़ी टीम लगा दी है। वहीं, ओचइ वायर को जोडऩे के लिए भी जबलपुर से इंजीनियरिंग विभाग की टीम रवाना हो गइ है। रेलवे की हड़बड़ी से पेड़ काटने के दौरान एक रेल कर्मी के घायन होने की सूचना भी मिली है। जिसे उपचार के लिए गोटेगांव अस्तपाल भेजा गया है।

करकेबल में रोकी जनता
घटना के कुछ देर ही बाद ही ट्रैक से ट्रेन क्रमांक 13202 जनता एक्सप्रेस गुजरने वाली थी। लेकिन ट्रैक पर पेड़ गिरने की सूचना मिलते ही उसे करकबेल स्टेशन पर रोक दिया गया। जनता एक्सप्रेस करीब दो घंटे तक करकबेल में खड़ी रही। उसके बाद ट्रेन को अप टे्रन से निकाला गया। वहीं, दोपहर बाद हुए हादसे और शाम के वक्त ट्रेनों की आवाजाही के अधिक भार के कारण रेलवे को ट्रैक दुरुस्त करने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।