
spot billing,complain,people trouble,
जबलपुर। यदि आपके घर में बिजली मीटर की रीडिंग-बिलिंग के लिए महिलाएं दस्तक दें तो चौंके नहीं। दरअसल, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी पायलेट प्रोजेक्ट के तहत जबलपुर, रीवा, सागर और दमोह शहर में आभा विद्युत मित्र योजना लागू करने जा रही है। इसके तहत महिलाएं रीडिंग-बिलिंग के साथ बिजली कनेक्शन दिलवाएंगी। बिल भी वसूल करेंगी। महिला स्व-सहायता समूहों को भी योजना से जोड़ा जाएगा।
इन स्थानों के लिए प्रक्रिया
जबलपुर शहर में पांच क्षेत्रों में आभा विद्युत मित्र नियुक्त करने की प्रक्रिया चल रही है। जबलपुर सिटी सर्किल अंतर्गत आने वाले ककरैया-तलैया, उजारपुरवा, टेढ़ीनीम, भरतीपुर और उडि़या मोहल्ले में आभा विद्युत मित्र योजना लागू की जा रही है। ककरैया-तलैया, उजारपुरवा व टेढ़ीनीम में महिलाओं का चयन भी हो गया है। दो अन्य स्थानों के लिए प्रक्रिया जारी है।
छह रुपए मानदेय
आभा विद्युत मित्र के अंतर्गत सभी महिलाएं स्थानीय हैं और स्व-सहायता समूहों से जुड़ी हैं। इन्हें बिल जमा कराने के एवज में छह हजार रुपए मानदेय मिलेगा। मीटर-रीडिंग, बिल वितरण व नए कनेक्शन पर प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।
दमोह में भी स्थल निर्धारित
दमोह में नूरी नगर व कसाई मंडी का चयन किया गया है। सागर और रीवा में स्थल का चयन होना है।
यहां हुआ प्रयोग
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने दिसम्बर 2017 में प्रयोग के तौर पर रायसेन, विदिशा और राजगढ़ जिले की 30 ग्राम पंचायतों में आभा विद्युत मित्र योजना शुरू की। तीन महीने में प्रति माह राजस्व आय में औसतन 52 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई। नियमित बिल भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 47 प्रतिशत बढ़ गई। योजना ऐसे स्थानों पर शुरू की गई थी, जहां बिलों का भुगतान 20 प्रतिशत से भी कम था। अब इसे प्रदेश भर में लागू किया जा रहा है।
इसका ज्यादा असर होगा
पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के सीजीएम कमर्शियल एके शर्मा के अनुसार आभा विद्युत मित्र योजना में स्थानीय महिलाओं को वरीयता दी जाती है। स्थानीय होने की वजह से महिलाएं सभी को जानती-पहचानती हैं। वे बिल जमा कराने के लिए कहेंगी तो इसका ज्यादा असर होगा।
Published on:
28 Apr 2018 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
