
Railway line : मध्य प्रदेश से ट्रेन के जरिए यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात मिलने वाली हैं। मध्यप्रदेश के जबलपुर रेल मंडल के कटनी -बीना के बीच पहली ट्रिपल रेल लाइन बिछाई जा रही हैं। इस नई रेल लाइन मे ट्रेनें 130 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलेगीं। जिससे यात्री कम समय में अपने गतंव्य तक पहुंच पाएंगे। इस रेल लाइन की कुल लंबाई 290 किमी है जिसमें से 250 किमी का कार्य पहले ही पूरा हो चुका है। बचा हुआ काम दिसंबर के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। जनवरी में कमिश्नर रेल सेफ्टी से अनुमति लेकर इस रेल लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू किया जागा।
जबलपुर रेल मंडल के कटनी से बीना के बीच की तीसरी रेल लाइन में करीब 40 किमीं का काम बचा हुआ है । गिरवार से गणेशगंज तक 13 किमी, बंदकपुर से घटेरा तक 11 किमी और असलाना से पथरिया तक 14 किमी की रेल लाइन बिछाने का काम अभी बाकी है। भौगोलिक परिस्थितियों के कारण तीन पेंच वर्क में पटरियां बिछाने में कठिनाई आ रही है लेकिन दिसंबर तक पटरी बिछाने और पुल निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा।
जबलपुर रेल मंडल के साथ भोपाल, बिलासपुर, नागपुर, झांसी और मुंबई रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों को भी फायदा मिलेगा। बल्कि यात्रियों को सफर में सुविधा भी मिलेगी। कई बार मालगाड़ियों की वजह से यात्री ट्रेनों को घंटों छोटे रेलवे स्टेशनों पर खड़ा कर दिया जाता है। जिससे ट्रेनें के समय में अंतर देखने को मिलता है लेकिन नई लाइन बनने से यात्री आसानी से कम समय में अपनी मंजिल पर पहुंच जाएंगे।
पश्चिम मध्य रेल के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव का कहना है कि जबलपुर मंडल की पहली तीसरी रेलवे लाइन का कार्य दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। हालांकि अभी 290 कि.मी में 250 कि.मी में ट्रेक बिछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष 40 कि.मी में ट्रेक बिछाने का कार्य चल रहा है। इसके बनने से ट्रेको में ट्रेन की रफ्तार में इजाफा होगा और सफर का समय भी कम होगा।
Updated on:
18 Oct 2024 04:35 pm
Published on:
18 Oct 2024 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
