
Indian Railway Time Table and Train Running Status IRCTC jabalpur jn
जबलपुर। क्रिसमस के साथ ही शीतकालीन अवकाश शुरू होने वाला है। साथ ही नए साल के जश्न का वक्त भी करीब है। ऐसे में कई लोग परिजनों और दोस्तों के साथ घूमने-फिरने का प्लान कर रहे है। लेकिन यदि आप कहीं दूर जाने की सोच रहे है और ट्रेन की सवारी करने का प्लान है, तो थोड़ा सावधानी बरतें। घर से निकलने और टिकट बुक करने के पहले ट्रेन का रनिंग स्टेटस जरूरत चेक करें। इन दिनों कई ट्रेनों का शेड्यूल गड़बड़ाया हुआ है। ट्रेनें 4 से 14 घंटे तक विलंब से चल रही है। ऐसे में ट्रेनों की लेटलतीफी कही आपके घूमने-फिरने का प्लान और मूड न खराब कर दें।
लेटलतीफी का सिलसिला जारी
कोहरे के चलते रेल यातायात प्रभाावित हो रहा है। टे्रनें रिकॉर्ड देरी से चल रही हैं। उत्तर भारत की ओर से आने और जाने वाली ट्रेनों पर कोहरे की मार अधिक पड़ी है। यहां घने कोहरे के कारण कई रेल ट्रैक पर दृश्यता की परेशानी है। ट्रेनें बैलगाड़ी की रफ्तार से चल रही है। देर से आने के कारण टे्रनों को री-शेड्यूल करना पड़ रहा है। गुरुवार को भी टे्रनों के घंटों देर से चलने का सिलसिला जारी रहा। इसका कारण प्लेटफॉर्म पर यात्रियों का मजमा लगा रहा।
गुवाहाटी एक्सप्रेस साढ़े 14 घंटे लेट
आसाम के गुवाहाटी से चलकर मुंबई के एलटीटी जाने वाली 15648 अप एक्सप्रेस टे्रन गुरुवार को 14.30 घंटे देर से जबलपुर पहुंची। इसी तरह 11062 अप दरभंगा-एलटीटी पवन एक्सप्रेस ८.१५ घंटे,12190 अप निजामुद्दीन-जबलपुर महाकोशल एक्सप्रेस ४.४५ घंटे, 51672 अप सतना-इटारसी फास्ट पैसेंजर ४ घंटे, 13201 अप राजेन्द्र नगर-एलटीटी जनता एक्सप्रेस ३.४५ घंटे लेट रहीं।
ये टे्रनें भी लेट
लखनऊ से आने वाली 15205 अप चित्रकूट एक्सप्रेस 2 घंटे देर से आई। इसी तरह 12191 डाउन नई दिल्ली-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस २.१५ घंटे, 15559 अप दरभंगा-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस २.२५ घंटे, 12670 अप छपरा-चेन्नई गंगा कावेरी एक्सप्रेस १.४५ घंटे, 22972 अप पटना-बांद्रा सुपरफास्ट २ घंटे, 51671 डाउन इटारसी-सतना पैसेंजर दो घंटे, 11448 अप हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस १.४० घंटे, 22182 अप निजामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस एक घंटे, 12182 अप अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस १.३० घंटे, 12168 अप वाराणसी-एलटीटी सुपरफास्ट 1.30 घंटे देर से आई।
Published on:
21 Dec 2017 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
