18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#investors summit : प्रदेश के इस शहर में लगेंगे नए उद्योग, खुलेगी रोजगार की राह

निवेशकों के लिए लगातार बढ़ रहीं सुविधाएं : कई क्षेत्रों में है संभावना

2 min read
Google source verification
Global Investors Summit

Global Investors Summit

जबलपुर। देश-विदेश से आने वाले निवेशकों के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिए जबलपुर में बड़े निवेश का अवसर रहेगा। इस दिशा में जबलपुर लगातार आगे बढ़ रहा है। औद्योगिक क्षेत्रों का विस्तार, लैंड बैंक, उद्योगों के लिए बेहतर माहौल। यह तमाम चीजें नए निवेश में सहायक होंगी। इसके पहले की समिट में भी जबलपुर व आसपास का क्षेत्र निवेशकों की पसंद रहा है।

समिट में फोकस एरिया तय
शहर में औद्योगिकीकरण का माहौल निरंतर बन रहा है। आगामी 11 और 12 जनवरी को इंदौर में हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआइएस) में जो फोकस एरिया तय किए गए हैं, उनमें ज्यादातर जबलपुर से ताल्लुक रखते हैं। उनसे जुड़ी नई इंडस्ट्री को लेकर ज्यादा संभावनाएं हैं। प्रदेश एवं देश के मध्य में होने के कारण सभी जगह ट्रांसपोर्टेशन आसान है। रेल और सड़क मार्ग बेहतर हो गए हैं। अब हवाई सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। एयरपोर्ट पर नई टर्मिनल बिल्डिंग तैयार हो रही है। नए शहरों से अधिक संख्या में एयरलाइंस जुड़ेंगी। ऐसे में उद्योगपतियों के लिए जबलपुर आना और जाना आसान होगा।

इंडस्ट्रियल एरिया विकसित
यहां कई बडे़ औद्योगिक क्षेत्र हैं, जिनमें विकसित भूमि है। उनमें इंडस्ट्री लगाने में निवेशकों को कोई परेशानी नहीं उठानी पडे़गी। उमरिया-डुंगरिया औद्योगिक क्षेत्र में दोनों फेज में जो इंडस्ट्रियल एरिया विकसित किया गया था, उसमें भूखंड बुक हो चुके हैं। इसलिए अब तीसरे फेज के निर्माण की तैयारियां तेज हो गई हैं। जबलपुर में उद्योगों के लिए बिजली, पानी, सस्ता श्रम, औद्योगिक शांति, कच्चा माल, बाजार, परिवहन सुविधा आदि सुविधाएं निवेशकों के लिए आसानी से मिल जाती हैं। आमतौर पर ज्यादातर शहरों में ये विशेषताएं नहीं पाई जाती हैं। इसलिए जीआइएस में जबलपुर पर फिर निवेशकों का फोकस रहेगा।

औद्योगिकीकरण के लिए जबलपुर और पूरे महाकोशल में ऐसी कई सुविधाएं हैं जो कहीं और नहीं मिलती। जीआइएस में निश्चित रूप से निवेशकों की नजर में यह चीजें रहेंगी। हम उम्मीद कर रहे हैं कि बड़ा निवेश इस क्षेत्र में आएगा।
रवि गुप्ता, अध्यक्ष महाकोशल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री