
IRCTC indian railway summer special train 2018 holiday special train
जबलपुर। शहर से गुजरात के लिए जल्द ही एक नई ट्रेन का संचालन होगा। इससे गर्मी की छुट्टियों में घूमने जाने वालों को ट्रेनों की लंबी वेटिंग से नहीं जूझना पड़ेगा। रेलवे ने वडोदरा और रीवा के बीच महामना स्पेशल ट्रेन दौड़ाने का निर्णय किया है। ये ट्रेन 14 अप्रैल से संचालित होगी। इससे रीवा और वडोदरा दोनों ओर जाने वाले लोगों की यात्रा आसानी होगी।
एसी और स्लीपर कोच
रेलवे ने 14 अप्रैल से शुरू होने वाली महामना सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को 09103 नंबर जारी किया है। यह ट्रेन 14 अप्रैल से 23 जून के बीच प्रत्येक शनिवार एवं वापसी में प्रत्येक रविवार को चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 1 एसी, 2 कोच एसी-टू के तथा 8 स्लीपर कोच और 4 कोच सामान्य श्रेणी के और 2 एसएलआर के साथ पेंट्री कार समेत 18 कोच होंगे।
14.30 घंटे का होगा सफर
नई ट्रेन से वडोदरा से जबलपुर का सफर महज 14.30 घंटे में पूरा हो जाएगा। रेलवे के अनुसार ट्रेन क्रमांक 09103 वडोदरा से शाम 7.40 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 9 बजे इटारसी पहुंचेगी। यह ट्रेन दोपहर 12.30 बजे जबलपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन कटनी दोपहर 1.55 बजे और रीवा शाम 4.50 बजे पहुंचेगी। वहीं दूसरी ओर ट्रेन क्रमांक 09104 रीवा से शाम साढ़े 6 बजे रवाना होगी और कटनी रात 9 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन जबलपुर सवा 10 बजे पहुंचेगी और रात 2.10 बजे इटारसी पहुंचेगी। महामना सुपरफास्ट ट्रेन दूसरे दिन दोहपर 3.50 बजे वडोदरा पहुंचेगी।
झांसी के लिए भी स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने महामना स्पेशल के अलावा रीवा-झांसी ट्रैक पर 6 अप्रैल से 29 जून के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का आदेश दिया है। यह ट्रेन सतना, तुर्की रोड, चित्रकूट, अतर्रा, बांदा, महोबा, हरपालपुर, मऊरानी गंज व बरूवा सागर होते हुए झांसी जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन झांसी से प्रत्येक शुक्रवार को तथा रीवा से प्रत्येक शनिवार को संचालित होगी। ट्रेन में कुल 14 कोच होंगे, जिसमें एसी-थ्री के 2 एवं द्वितीय श्रेणी 4 तथा सामान्य श्रेणी के 6 और 2 एसएलआर होंगे।
अहमदाबाद-पटना, बैरछा पर स्टॉपेज
रेलवे की नई स्पेशल ट्रेनों में पश्चिम मध्य रेल को एक और ट्रेन मिली है। ये ट्रेन अहमदाबाद से पटना के बीच 5 मार्च से एक ट्रिप के लिए स्पेशल ट्रेन के अलावा बांद्रा टर्मिनस से पटना के बीच भी एक-एक ट्रिप के लिए संचालित होगी। ये स्पेशल ट्रेन 6 मार्च से शुरू होगी। इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने इंदौर-हबीबगंज के बीच संचालित इंटरसिटी एक्सप्रेस का एक स्टॉपेज बढ़ा दिया है। ये ट्रेन अपने अप-डाउन ट्रैक पर दो-दो मिनट के लिए बैरछा स्टेशन पर भी रुकेगी।
Published on:
06 Mar 2018 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
