17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#IRCTC : डेढ़ घंटे खुलेगी तत्काल की विंडो, स्टेशन पर निगरानी में बंटेंगे टोकन

#IRCTC : डेढ़ घंटे खुलेगी तत्काल की विंडो, स्टेशन पर निगरानी में बंटेंगे टोकन  

less than 1 minute read
Google source verification
Tatkal window

Tatkal window

जबलपुर. रेलवे स्टेशन में तत्काल टिकट के लिए टोकन बंटने की व्यवस्था अब निगरानी में होगी। सुबह 7.30 बजे से सुबह 9 बजे तक डेढ़ घंटे के लिए इस विंडो को खोला जाएगा। इस दौरान अब रेल सुरक्षा बल एवं कार्मशियल इंस्पेक्टर (सीआई) को तैनात किया जाएगा। यह व्यवस्था रेलवे स्टेशन जबलपुर एवं मदनमहल के अलावा कटनी, सागर, नरसिंहपुर, दमोह जैसे स्टेशनों में शुरू की गई है।

स्टाफ को निर्देश दिए गए हैं कि टोकन व्यवस्था के दौरान संदिग्धों पर नजर रखी जाए। यह भी देखा जाए कि कोई व्यक्ति बार-बार तो लाइन में नहीं लग रहा है। झ्र दरअसल स्टेशन पर त्योहारों पर दलाल अथवा रिजर्वेशन सेंटरों के एजेंट सक्रिय हो जाते हैं। सुबह 6 बजे से लाइन में लगकर अपनी बर्थ एलॉट करा लेते हैं। इस तरह की शिकायतें यात्रियों द्वारा की जाती हैं। ऐसे में जरूरत मंद यात्रियों को वंचित रहना पड़ता है। जबलपुर स्टेशन के सभी 6 काउंटरों में विंडों के अनुसार टोकन के क्रम में परिवर्तन करके इसे वितरित किया जाएगा।

यात्रियों की भीड़ उल्लेखनीय है कि त्योहार और चुनाव के चलते यात्रियों के साथ वीआईपी मूवमेंट बढ़ गया है। लंबी दूरी के साथ अन्य ट्रेनों में भी यात्रियों की लगातार वेटिंग चल रही है। कई ट्रेनों में वेटिंग का आंकड़ा 300 तक पहुंच गया है।

तत्काल टिकट टोकन वितरण व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है। इसके लिए सीआई को भी स्टेशन पर लगाया गया है। प्रतिदिन की रिपोर्ट भी ली जा रही है।
- राजेश शर्मा, वरिष्ठ वाणिज्यक प्रबंधक रेलवे