
railway cancelled
जबलपुर। रेलवे अपनी विस्तारीकरण नीति के चलते यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने की अपनी प्रतिबद्धता नहीं भूलता है। यही वजह है कि समय समय पर वह नए मार्ग, ट्रेनें चलाकर लोगों को सुविधाएं देता है। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए शुक्रवार से इटारसी-जबलपुर-कटनी-बीना होकर राजधानी तक फेरा लगाने वाली विंध्याचल एक्सप्रेस चार दिन रद्द रहेगी। शुक्रवार से सोमवार तक इटारसी-भोपाल(01271) विंध्याचल एक्सप्रेस का संचालन नहीं होगा। वापसी में (01272) भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस भी 26 से 29 जून तक नहीं चलेगी। ये ट्रेन कटनी-बीना रेलखंड में मालखेड़ी और खुरई स्टेशन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होने के कारण निरस्त की गई है। जानकारी के अनुसार इस रेल खंड में तीसरी लाइन को जोडऩे का कार्य होना है। इससे मार्ग से गुजरने वाली पांच अन्य टे्रनें भी प्रभावित रहेंगी।
इनका रास्ता बदला -
- रीवा-अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस (01703/04) : कटनी-जबलपुर-इटारसी-संत हिरदाराम नगर होकर चलेगी।
- बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस (09091) : संत हिरदारामनगर-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर।
- इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस (02911/12) : संत हिरदाराम नगर-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर।
- अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस (05560) : संत हिरदाराम नगर-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर,
- जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस (01466/65) : संत हिरदाराम नगर-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर कटनी-बीना पैसेंजर कटनी-खुरई के बीच चलेगी।
- इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कटनी-बीना-कटनी पैसेंजर ट्रेन भी प्रभावित होगी। ये ट्रेन 26 से 29 जून के बीच अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होकर खुरई तक चलेगी।
Published on:
25 Jun 2021 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
