
बड़ी खबर: आज दर्जनों ट्रेनें रद्द, इन शहरों में नहीं जा पाएंगे यात्री
जबलपुर। रेल यात्रियों की सुविधाओं को लेकर रेलवे नए नए काम करता रहता है। इससे कुछ दिनों के लिए रेल यात्रियों को कुछ असुविधा होती है, लेकिन इससे कोई नाराज नहीं होता। इन दिनों कटनी जबलपुर के बीच इलेक्ट्रिफिकेशन का काम चल रहा है। जिससे कई कई घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है। ऐसे में जबलपुर से होकर कटनी, वाराणसी की ओर जाने वाली अधिकतर ट्रेनों को आउटर पर घंटों तक रुकवाया जा रहा है। इससे यात्री परेशान हो रहे हैं। वहीं अब वाराणसी तक जाने वाली देशभर की दर्जनों ट्रेनों को अलग अलग समय में रद्द करने का निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि वाराणसी के वॉशिंग एप्रॉन में काम चल रहा है। जिससे वहां ट्रेनों को जाने से रोका गया है।
news fact-
महाकोशल एक्सप्रेस
मेगा ब्लॉक में फंसी रही एक घंटे
जबलपुर-कटनी के बीच लिए जा रहे मेगा ब्लॉक के कारण टे्रनों के प्रभावित होने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। निजामुद्दीन से जबलपुर आने वाली 12190 अप महाकोशल एक्सप्रेस ब्लॉक के कारण एक घंटे फंसी रही। इसे धीमी रफ्तार से रोक-रोककर निकाला गया। इससे यह टे्रन चार घंटे लेट आई। 12149 डाउन पुणे-दानापुर सुपरफास्ट 35 मिनट, 12322 डाउन मुंबई-हावड़ा मेल 20 मिनट तथा 13202 डाउन एलटीटी-राजेंद्रनगर जनता एक्सप्रेस भी 30 मिनट ब्लॉक के कारण पिटीं। मंगलवार को टे्रनों के अन्य कारणों से देर से चलने का क्रम भी जारी रहा। 19063 डाउन उधना-दानापुर एक्सप्रेस 3.45 घंटे, 12321 अप मुंबई-हावड़ा मेल 3 घंटे, 12168 अप वाराणसी-एलटीटी सुपरफास्ट तीन घंटे, 51190 अप इलाहाबाद-इटारसी पैसेंजर 2.40 घंटे, 11448 अप हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस दो घंटे देर से आई।
रद्द रहेंगी वाराणसी की टे्रनें
वाराणसी स्टेशन पर चल रहे वॉशिंग एप्रॉन के निर्माण कार्य के चलते रद्द की गईं टे्रनों की समयावधि बढ़ाई गई है। सीपीआरओ प्रियंका दीक्षित ने बताया कि जबलपुर सहित पमरे होकर चलने वाली छह टे्रनों को अलग-अलग तिथियों में रद्द किया गया है। 11072 अप वाराणसी-एलटीटी एक्सप्रेस 28 जुलाई से चार अगस्त तक रद्द रहेगी। 11071 एलटीटी-वाराणसी एक्सप्रेस 26 जुलाई से दो अगस्त तक, 16230 वाराणसी-मैसूर एक्सप्रेस 28 जुलाई व दो अगस्त, 16229 मैसूर-वाराणसी एक्सप्रेस 26 व 31 जुलाई, 17324 वाराणसी-हुबली एक्सप्रेस 29 जुलाई तथा 17323 हुबली-वाराणसी एक्सप्रेस 27 जुलाई को रद्द रहेगी।
Published on:
25 Jul 2018 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
