गुप्ता ने कहा कि शेष विकास कार्यों का मासिक प्लान बनाएं। प्लान की नियमित समीक्षा भी करें। मंत्री ने कहा कि जबलपुर आईटी पार्क का लोकार्पण मार्च में करवाने की तैयारी करें। मालूम हो आईटी पार्क भोपाल में 42, इंदौर में 25 और जबलपुर में 30 कम्पनी को प्लाट आवंटित किए गए हैं।