
आज भी जानना चाहते हैं लोग ओशो और उनके आश्रम से जुड़े रहस्य
मामा के घर आए थे। श्रीनाथ की तलैया के पास रहते थे। समीप के ही स्कूल में एडमिशन हुआ था। एक दिन तत्कालीन प्रधानमंत्री पं नेहरू ने एक उद्बोधन दिया कि भ्रष्टाचार करने वालों को टेलीफोन के खंभों में टांग दिया। उत्सुकता थी एेसा होगा। स्कूल छूटा तो श्याम टॉकीज से लेकर आसपास के क्षेत्र में देखा टेलीफोन के खंभे खाली थे। १९९८ में जब रंग दे बसंती की पटकथा लिख रहा था तब भी वे खंभे खाली थे। अब वे खंभे भी नहीं रहे। लेकिन भ्रष्टाचारी और भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ। यही इस फिल्म के लेखन का मूल कारण बना।
ओशो से मिला तो बदल गई जिंदगी-मामा के यहां ठहरा हुआ था। परीक्षा सामने थी, मुझे विद्वानों के संदर्भ लिखने का शौक था। मेज पर देखा तीन किताब रखी हैं 'मिट्टी के दियेÓ, 'पथ के प्रदर्शकÓ, 'क्रांति बीज Ó तीनों को पढ़ा तो देखा की। हर पंक्ति अपने संदर्भ है। मामा ने किताबों को पढ़ते देखकर कहा मिलना चाहोगे उस शख्स से। मैं तैयार हो गया। देवताल स्थित उस स्थल पर पहुंचे। ५५ साल बाद आज भी मैं उसी कमरे में गया। इसके बीच ओशो से मुझे मिली राह से लेकर सन्यास लेने और फिर मेरी जिंदगी को देखने का नजरिया पूरी तरह से बदल जाने की कहानी उतनी ही दिलचस्प हैं। अब ज्ञानी होने की बात नहीं करते-कमलेश पांडे ने कहा कि गुरू ज्ञान देते हैं। लेकिन मेरे गुरू ओशो ने मुझे इतना बड़ा अज्ञापन दे दिया कि अब ज्ञानी होने की बात नहीं क र सकते। ओशो ने धर्मों की जंजीरों से निकालकर अतीत के बुद्धों की संपदा लुटा दी।
Published on:
13 Dec 2019 01:09 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
