23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुबह भोपाल, शाम को इंदौर की उड़ान

एविएशन कंपनी ने प्रस्तावित किया शेड्यूल, फिलहाल बुकिंग नहीं, 22 अक्टूबर से शुरू होगी सेवा, 16 शहरों में होगी हवाई कनेक्टिीविटी

2 min read
Google source verification

image

Jabalpur Online

Oct 09, 2015

Global standard Consolidated aviation hub

Global standard Consolidated aviation hub

जबलपुर।
छोटे शहरों को जोडऩे वाली एयर टैक्सी सेवा का शेड्यूल प्रस्तावित कर दिया गया है। जबलपुर से भोपाल के लिए जहां सुबह के वक्त फ्लाइट प्रस्तावित है, तो वहीं इंदौर के लिए शाम का शेड्यूल तय किया गया है। एविएशन कंपनी ने 22 अक्टूबर से हवाई सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है, लेकिन अभी टिकटों की बुकिंग शुरू नहीं की गई है। इसकी वजह कुछ जरूरी औपचारिकताएं पूरी न हो पाना है। जबलपुर सहित 16 शहरों से हवाई कनेक्टिीविटी उपलब्ध कराई जा रही है। कुछ मार्गों का शेड्यूल तय कर लिया गया है, कुछ के तय किए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम ने विश्व पर्यटन दिवस 27 सितम्बर पर इस सेवा को शुरू करने का निर्णय लिया था, लेकिन तैयारी में पिछडऩे के कारण सेवा टल गई।

जबलपुर से सतना एवं खजुराहो भी

जबलपुर डुमना एयरपोर्ट से भोपाल के लिए सुबह 9.25 बजे फ्लाइट उपलब्ध होगी, जो कि सुबह 10.35 बजे भोपाल पहुंचेगी। इसी तरह जबलपुर से इंदौर के लिए शाम को 5.30 बजे उड़ान रहेगी, जो शाम सात बजे इंदौर पहुंचेगी। यह शेड्यूल सप्ताह में छह दिन सोमवार से शनिवार तक प्रस्तावित है। इसके अलावा जबलपुर से सतना के लिए सुबह 10.55 बजे सप्ताह में तीन दिन (सोम, बुध, शुक्रवार) एवं जबलपुर-खजुराहो के लिए शाम 4.55 बजे तीन दिन (मंगल,शुक्र, रविवार) उड़ान रहेगी। रीवा-बनारस के लिए दोपहर एक बजे तो भोपाल-सतना के लिए सुबह 11 बजे रहेगी। जबलपुर-ग्वालियर रूट के अलावा रायपुर, जयपुर शेड्यूल का सेटअप अंतिम चरण में है। पर्यटन विकास निगम के आरएम एमएन जमाली का कहना है कि हवाई सेवा के लिए शेड्यूल तय किया जा रहा है। तिथि को लेकर आधिकारिक घोषणा का इंतजार है। औपचारिकताएं पूरी होते ही इस पर भी निर्णय हो जाएगा।

3600 से 7000 तक किराया

टिकटों की बुकिंग शुरू न होने से फिलहाल किराए की सही स्थिति सामने नहीं आ पाई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि यह किराया 3600 रुपए से लेकर 7000 रुपए तक हो सकता है। हवाई फेयर एयरलाइंस फ्यूल चार्ज, पैसेंजर सर्विस चार्ज, सर्विस टैक्स आदि शामिल करने के बाद ही तय किया जाता है। यह फेयर हवाई रूट और सेक्टर के ऊपर भी डिपेंड करता है, जहां अलग-अलग चार्जेस तय होता है।


ये भी पढ़ें

image