जबलपुर। बिजोरी के पास बस पलटी घायल घायलों के इलाज के लिए तैनात मेडिकल स्टाफ
जबलपुर से चरगवां के रास्ते धूमा जा रही चौधरी बस पलटी,
बाइक सवारों को बचने के चक्कर में पलटी
बस में सवार थी 70 से 80 सवारियां,
स्कूली बच्चों सहित 35 से 40 घायल,
घायलों को भिड़की स्वास्थ्य में नही मिला इलाज,
स्वास्थ्य केंद्र में लगा रहा ताला बाहर तड़पते रहे मरीज,
पुलिस को सूचना देने के बाद भी घंटो नही पहुँची चरगवां पुलिस,
यात्रियों से भरी बस धूमा जा रही थी,
बस में सवार थी यात्रियों एवं स्कूली बच्चे,
बिजौरी पेपर देने जा रहे छात्रों को भी आई गंभीर चोट,
जबलपुर के चरगवां थाने का मामला,