रावण के पुतले के दहन के लिए श्रीराम के पात्र ने धनुष उठाया, लेकिन उनका धनुष हाथ में ही रह गया। पता चला कि किसी ने पुतला पहले ही फूंक दिया है। इस घटना से श्रद्धालु हैरान रह गए। घटना शुक्रवार रात जबलपुर प्रेम प्रचारिणी सभा के तत्वावधान में जीसीएफ राम मंदिर परिसर पर आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में हुई। इससे लोगों में असंतोष फैल गया। बात पुलिस तक पहुंच गई। शिकायत पर पुलिस ने पुतला फूंकने वाले उपद्रवियों की तलाश शुरू कर दी है।