scriptjabalpur fake remdesivir case: मोखा ने छिपाया राज, पुलिस ने खोल दी सारी परतें | jabalpur fake remdesivir case update in hindi | Patrika News
जबलपुर

jabalpur fake remdesivir case: मोखा ने छिपाया राज, पुलिस ने खोल दी सारी परतें

उखड़वाए थे सिटी अस्पताल के सीसीटीवी के तार, छिपा दिया था डीवीआरनकली रेमडेसिविर इंजेक्शन खपाने का मामला

जबलपुरJun 09, 2021 / 03:02 pm

Lalit kostha

remdesivir.png

इंदौर। कालाबाजारी करने वालों ने हदे ही बार कर दी है, अब नकली इंजेक्शन बेच कर कमा रहे हैं पैसा।

जबलपुर। नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन खपाने के मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह मोखा ने राज को छिपाने की पूरी कोशिश की थी। जैसे ही उसे पता चला कि पुलिस उस पर भी शिकंजा कस सकती है, तो शातिर मोखा ने सबसे पहले अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज को पूरी तरह से खत्म करने का प्रयास किया। उसने कई सीसीटीवी कैमरों के तार तक उखड़वा डाले। जिससे पुलिस को यह पता न चल सके कि वहां सीसीटीवी लगा भी था। लेकिन एसआइटी ने जब बारीकी से जांच की, तो कई स्थानों पर तार उखड़े मिले। जिसके बाद पता चला कि सीसीटीवी से डाला डिलीट कराने के साथ ही मोखा ने उनके तार तक उखड़वा दिए थे।

छिपा दिया था डीवीआर, जांच में मिला
मामले की जांच के दौरान जब एसआइटी ने सीसीटीवी फुटेज देखे, तो कुछ ज्यादा सबूत एसआइटी के हाथ नहीं लगे। लेकिन जब आरोपियों से पूछताछ की गई, तो पता चला कि पूर्व में लगा डीवीआर मोखा के इशारे पर निकाला जा चुका है। यह पता चलते ही एसआइटी ने दोबारा से डीवीआर की तलाश शुरू की और फिर वह डीवीआर जब्त किया था, जिसे मोखा ने निकलवा दिया था। फिलहाल यह डीवीआर भोपाल स्थित साइबर सेल के पास है। जहां उसका डिलीट हुआ डाटा रिकवर किया जा रहा है।

उपयोग वॉयल बुलाए
नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन का मामला खुलने के पूर्व सोनिया अक्सर कोविड वार्ड में आती-जाती थी। लेकिन जैसे ही यह राज खुला, तो उसने कोविड वार्ड में जाना-आना कम कर दिया था। एसआइटी की माने तो फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद सोनिया ने वार्ड से उपयोग किए गए नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के वॉयल बुला लिए थे। लेकिन इसके बावजूद उसे यह भरोसा नहीं था कि पूरे के पूरे वॉयल उसके पास आ गए हैं, इसलिए वह कोविड वार्ड पहुंची थी। जहां खुद उसने खुद चैक किया था। सोनिया ने स्टाफ को भी चेतावनी दी थी कि वह इस बारे में किसी के सामने कोई राज नहीं खोले।

आ सकते हैं तीनों आरोपी
10 जून को न्यायालय में भगवती फार्मा के संचलाक सपन जैन, इंदौर में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई देने वाले रीवा निवासी सुनील मिश्रा और गुजरात के सूरत निवासी नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की फैक्ट्री के संचालक कपिल वोरा की पेशी है। ऐसा माना जा रहा है कि तीनों को गुजरात पुलिस जबलपुर ला सकती है। यदि दस जून को यह तीनों पेश कर दिए गए, तो उन्हें रिमांड पर लिया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो