कछपुरा निवासी सुनील जैन का बेटा शुभम उर्फ सनी की मौत तो उसका परिवार भुला नही पा रहा है, घर से महज 10 कदम की दूरी पर मौत ने उसे शिकार बना लिया। खून से लथपथ सनी जब सड़क पर पड़ा था, तब उसके पिता समेत मां संगीता, भाई सौरभ और सृष्टी वहां दौड़ते हुए पहुंचे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।