12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Special Train- निजामुद्दीन और जबलपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, यह है शेड्यूल

रेलवे ने निजामुद्दीन और जबलपुर के बीच एक और परीक्षा स्पेशल ट्रेन शुरू की है, यह ट्रेन 7 मई को निजामुद्दीन से चलेगी...।

2 min read
Google source verification
railways

,,

जबलपुर। जबलपुर-निजामुद्दीन-जबलपुर के बीच भी रेलवे परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन सात मई को निजामुद्दीन से तथा वापसी में नौ मई को जबलपुर से एक-एक फेरे के लिए चलेगी।

नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने इससे पहले रीवा-राजकोट-रीवा एवं जबलपुर-नांदेड-जबलपुर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया था। ट्रेनें शनिवार को रवाना होंगी। इस परीक्षा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन में 17 स्लीपर क्लास, 5 जनरल और गार्ड कम ब्रेकवान के 2 कोच समेत कुल 24 कोच लगाए जाएंगे.

गाड़ी संख्या 04002 निजामुद्दीन जबलपुर परीक्षा सुपरफास्ट स्पेशल सात मई को निजामुद्दीन स्टेशन से रात 11 बजे चलकर अगले दिन शाम चार बजकर 20 मिनट पर जबलपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या निजामुद्दीन परीक्षा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन नौ मई को जबलपुर स्टेशन से रात दस बजे अगले दिन दोपहर दो बजकर 40 मिनट पर निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी।

यह है टाइम टेबल

निजामुद्दीन से रात 11 बजे चलकर यह ट्रेन आगरा छावनी स्टेशन पर 02:05 बजे, वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन 05:30 बजे, बीना स्टेशन पर 08:20 बजे, विदिशा स्टेशन पर 09:38 बजे और भोपाल स्टेशन पर 10:50 बजे पहुंचेगी। इसके बाद इटारसी स्टेशन पर 12:40 बजे, पिपरिया स्टेशन 13:55 बजे, नरसिंहपुर स्टेशन 15:00 बजे और जबलपुर स्टेशन 16:20 बजे पहुंचेगी।

वापसी में भी यह ट्रेन इन्हीं रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। यह ट्रेन जबलपुर से 09 मई को रात 22:00 बजे रवाना होगी। इसके बाद पिपरिया स्टेशन 00:10 बजे, इटारसी स्टेशन 01:10 बजे, भोपाल स्टेशन पर 03:00 बजे पहुंचेगी। इसके बाद विदिशा स्टेशन 03:40 बजे, बीना स्टेशन 05:08 बजे, वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन 07:20 बजे, आगरा छावनी स्टेशन 11:20 बजे और 14:40 बजे निजामुद्दीन पहुंच जाएगी।

पहला डिजिटल लॉकर मुख्य रेलवे स्टेशन पर शुरू

दिल्ली, मुंबई की तर्ज पर शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक स्थित पार्सल कार्यालय के पास डिजिटल लॉकर सुविधा शुरू की गई है। मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास ने लॉकर रूम का उद्घाटन करते हुए बताया कि इस लॉकर में यात्री अपने सामान, संख्या एवं आकार के आधार पर छोटे, बड़े, लॉकर में मात्र 20 रुपए के भुगतान पर प्राप्त कर मनचाहे कोड से लॉक कर सुरक्षित रख सकते हैं। यह डिजिटल लॉकर सुविधा 24 घंटे 365 दिन यात्रियों की सेवा के लिए उपलब्ध रहेगी।