18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शासकीय अधिवक्ताओं की नियुक्ति मामले की सुनवाई से जज ने खुद को किया अलग, अब बनेगी नई बेंच

शासकीय अधिवक्ताओं की नियुक्ति में आरक्षण लागू न किए जाने के रवैये को चुनौती का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
jabalpur_high_court.png

patrika

जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट के सीनियर जज जस्टिस सुजय पाल ने जिला अदालत में 1255 पदों पर नियुक्ति को चुनौती के मामले के बाद शासकीय अधिवक्ताओं की नियुक्ति में आरक्षण लागू न किए जाने के रवैये को चुनौती के मामले की सुनवाई से भी खुद को अलग कर लिया। उन्होंने यह मामला चीफ जस्टिस रवि मलिमठ को भेज दिया। ताकि वे स्वविवेक से इस मामले की सुनवाई के लिए पृथक युगलपीठ का गठन करें, जिसमें जस्टिस पाल को सदस्य न बनाया जाए।

read mor : Patrika .com/jabalpur-news/central-personnel-will-not-have-election-duty-7628647/">केंद्रीय कर्मियों की नहीं लगेगी चुनाव ड्यूटी : हाईकोर्ट

ये है मामला
जबलपुर की अधिवक्ता छोटी कुशराम की ओर से याचिका दायर की गई। अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर, उदय कुमार व अन्य ने कोर्ट को बताया कि मध्य प्रदेश में 800 से अधिक शासकीय अधिवक्ताओं की नियुक्ति में अजा-जजा के अधिवक्ताओं को आरक्षण का लाभ नहीं दिया गया है। यह मामला सोमवार को जस्टिस सुजय पाल व जस्टिस पीसी गुप्ता की डिवीजन बेंच के समक्ष सुनवाई के लिए नियत था। लेकिन उन्होंने इस मामले की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया।

read mor : सम्पत्ति के लिए कैंची मारकर पिता की हत्या करने वाले को उम्रकैद

चीफ जस्टिस ने मंगाए रिकॉर्ड, नई बेंच होगी गठित
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि मलिमठ ने जिला अदालतों में 1255 भर्तियों व शासकीय अधिवक्ताओं की नियुक्तियों में आरक्षण के प्रावधान का समुचित पालन न किए जाने के खिलाफ दायर याचिकाओं संबंधी रिकॉर्ड तलब कर लिया। जल्द ही सुनवाई के लिए नई बेंच निर्धारित की जाएगी।

read mor : जबलपुर जेल का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, महिला प्रहरी निलंबित