
jabalpur Jn IRCTC Indian Railway Time Table and Train Running Status
जबलपुर। वर्षों के इंतजार के बाद अमान परिवर्तन के बाद ब्रॉडगेज पर फर्राटा भरने वाले जबलपुर-नैनपुर की ट्रेनों को लेकर रेलवे ने नया निर्णय किया है। इसके मुताबिक अगले साल से नैनपुर-जबलपुर के बीच संचालित चार ट्रेनें अपने आखिरी स्टेशन के पहले ही टर्मिनेट हो जाएगी। इनका संचालन 6 जनवरी, 2018 से जबलपुर जंक्शन तक नहीं होगा। इस आदेश के चलते इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को आने वाले दिनों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
6 में 4 ट्रेनों का स्टेशन बदलाव
नैनपुर से जबलपुर के बीच रेल ट्रेक पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलव ट्रेनों का संचालन करता है। लेकिन एसईसीआर ने ट्रेन के आखिरी स्टेशन को लेकर किया महत्वपूर्ण बदलाव पश्चिम मध्य रेल के लिए किया है। नैनपुर-जबलपुर के बीच नैरोगेज से ब्रॉडगेज में बदले गए रेल ट्रैक पर हाल ही में ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ है। इस ट्रैक पर फिलहाल 6 पैसेंजर ट्रेन दौड़ रही है। इसमें से चार टे्रेनें अगले साल से मदनमहल-नैनपुर के बीच चलेगी। जबकि दो ट्रेनें जबलपुर-मदनमहल-नैनपुर तक संचालित होगी।
ये है वजह
पश्चिम मध्य रेल के अंतर्गत इन दिनों रेल विद्युतिकरण कार्य तेजी से चल रहा है। इटारसी-जबलपुर-सतना-मानिकपुर के बीच बिजली से ट्रेनों को दौड़ाने की कवायद की जा रही है। अपने निर्धारित समय से पिछड़ चुकी इस रेल विद्युतिकरण परियोजना को जल्दी पूरा करने के लिए दबाव बढ़ रहा रहा है। पमरे ने पहले दिसंबर, २०१७ में इटारसी से जबलपुर के बीच इंजिनों को इलेक्ट्रिक से दौड़ाने की घोषणा की थी। लेकिन ये कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। इसी परियोजना के तहत जबलपुर यार्ड में रेलवे विद्युतिकरण का कार्य होना है। इसके चलते नैनपुर जाने वाली ट्रेनों के आखिरी स्टेशन को अस्थाई रूप से टर्मिनेट किया गया है।
ये ट्रेन चलेगी मदनमहल स्टेशन तक
51704 नैनपुर-जबलपुर
51705 जबलपुर-नैनपुर
51706 नैनपुर-जबलपुर
51707 जबलपुर-नैनपुर
नैनपुर से जबलपुर तक चलेगी ये ट्रेन
51703 जबलपुर से नैनपुर
51708 नैनपुर से जबलपुर
कनेक्शन में परेशानी
नैनपुर से आने वाली ट्रेनों के जबलपुर स्टेशन तक नहीं जाने से यात्रियों को अन्य ट्रेनों के कनेक्शन को लेकर परेशानी होगी। इस रूट की पैसेंजर ट्रेन से बड़ी संख्या में ऐसे यात्री आते है जो जबलपुर से दिल्ली, मुंबई, भोपाल, इंदौर, इलाहबाद और पटना जाने वाले होते है। ट्रेन के जबलपुर स्टेशन तक जाने से ये एक प्लेटफॉर्म से उतरकर दूसरे प्लेटफॉर्म से अपने गंतव्य ट्रेन के लिए आसानी से पहुंच जाते थे। लेकिन मदनमहल तक ट्रेने जाने से इन्हें ट्रेन पकडऩे के लिए अब मदनमहल से ऑटो/टैक्सी या अन्य ट्रेन के जरिए जबलपुर स्टेशन तक पहुंचना पड़ेगा। हालांकि रेल विद्युतिकरण का कार्य पूरा होता ही ट्रेनें फिर से जबलपुर स्टेशन से संचालित होने लगेगी।
Published on:
27 Dec 2017 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
