
jabalpur Jn IRCTC Indian Railway Time Table and Train Running Status
जबलपुर। उत्तर भारत में पड़ रहे घने कोहरे से रेल यातायात अस्त-व्यस्त हो गया है। बैलगाड़ी की चाल चल रहीं टे्रनें लेटलतीफी का रिकार्ड बना रही हैं। गुरुवार को भी लेटलतीफी का यह सिलसिला जारी रहा और कई ट्रेनें घंटों देर से पहुंचीं। इससे हलाकान यात्रियों की आह निकल रही है। उन्हें घंटों ठण्ड में ठिठुरते हुए टे्रनों का इंतजार करना पड़ रहा है। प्लेटफार्म, वेटिंग रूमों और मुसाफिरखाने में बैठने की जगह नहीं मिलने से अलग दिक्कतें हो रही हैं। इसलिए आप यदि आपके ट्रेन से सवारी का प्लान है तो घर से निकलने के पहले एक बार ट्रेन रनिंग स्टेटस जरूर देख लें।
सुबह की एक्सप्रेस शाम को आयीं
लखनऊ से आने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस सुबह 7.10 बजे जबलपुर पहुंचती है। गुरूवार को यह गाड़ी 8 घंटे देर से दोपहर 2 बजे के बाद पहुंची। इससे यात्रियों को जमकर परेशान होना पड़ा। इस टे्रन से आए अरविंद यादव और प्रकाश सिंह का कहना था कि वे घंटों लेट हुई इस टे्रन में न आते ही तो अच्छा था, क्योंकि उनका सुबह 10 बजे तक जबलपुर पहुंचना जरूरी था, लेकिन दोपहर में टे्रन के यहां पहुंचने से उनका काम नहीं हो पाएगा।
6 घंटे से ज्यादा का इंतजार
प्लेटफार्म नंबर एक पर संघमित्रा एक्सप्रेस के आने का इंतजार कर रहे डिण्डौरी के आकाश और विकास साहू ने बताया कि वे सुबह सात बजे ही स्टेशन पहुंच गए थे। यहां आने के बाद पता चला कि 8.20 बजे आने वाली संघमित्रा एक्सप्रेस 5 घंटे देर से चल रही है। इससे प्लेटफार्म पर ही ठण्ड में बैठकर टे्रन का इंतजार करना पड़ा। दोपहर 1 बजे के बाद टे्रन आई तो वे यहां से रवाना
हो पाए।
बुजुर्ग-बच्चों को ज्यादा परेशानी
टे्रनों की घंटों लेटलतीफी से ठण्ड बुजुर्ग यात्रियों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बच्चे भी परेशान हो रहे। ट्रेनों के देर से चलने के कारण यात्रियों का दबाव भी स्टेशन पर बढ़ रहा। इससे प्लेटफार्मों के साथ ही वेटिंग रूमों व मुसाफिरखाने में बैठने तक के लिए यात्री परेशान हो रहे।
ये टे्रनें आईं देर से
महाकोशल एक्सप्रेस- 12.30
चित्रकूट एक्सप्रेस - 08 घंटे
हबीबगंज स्पेशल - 5.40 घंटे
संघमित्रा एक्सप्रेस - 5 घंटे
जनसाधारण एक्सप्रेस- 5 घंटे
गोंडवाना एक्सप्रेस - 2.40 घंटे
दयोदया एक्सप्रेस - 2.40 घंटे
जनता एक्सप्रेस - 3.30 घंटे
मुंबई मेल - 2.45 घंटे
इटारसी पैसेंजर- 2.30 घंटे
Published on:
05 Jan 2018 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
