
jabalpur Jn IRCTC Indian Railway Time Table and Train Running Status n
जबलपुर। शहर से मुंबई के लिए चलने वाली एकमात्र फुल एसी ट्रेन की चाल पटरी पर नहीं लौट पायी है। इटारसी के आगे रेलवे ट्रैक पर एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अपने शेड्यूल से पिछड़ी ट्रेन का लेटलतीफी का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। मुंबई से जबलपुर आने वाली 12188 डाउन गरीबरथ एक्सप्रेस सुबह छह बजे की जगह शाम को 4.40 बजे 10.40 घंटे देर से आई। इसके चलते शाम को साढ़े सात बजे जबलपुर से मुंबई जाने वाली 12187 अप गरीबरथ एक्सप्रेस को 4.40 घंटे री-शेड्यूल किया गया। यह गाड़ी देर रात 12.10 बजे यहां से रवाना हुई।
नहीं आयी श्रीधाम एक्सप्रेस
ठंड पड़ते ही शहर से नई दिल्ली का सफर भी मुश्किल हो जाता है। इसकी बड़ी वजह शहर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेनों की चाल कोहरे के कारण प्रभावित होना है। इसमें भी सर्वाधिक प्रभावित श्रीधाम एक्सप्रेस होती है। इसके चलते शहर का न केवल देश की राजधानी बल्कि प्रदेश की राजधानी से भी संपर्क टूट रहा है। नई दिल्ली से जबलपुर आने वाली 12191 डाउन श्रीधाम एक्सप्रेस गुरुवार को रद्द रही। इसके चलते ये ट्रेन शुक्रवार को नहीं आई। इस कारण यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा।
कोहरे ने बिगाड़ी ट्रेनों की चाल
कोहरे से अस्त-व्यस्त हुए रेल यातायात ने शुक्रवार को भी यात्रियों को हलाकान किया। घने कोहरे के चलते टे्रनें घंटों देर से चलीं। उत्तर भारत की ओर से आने-जाने वाली ट्रेनों पर कोहरे की मार का असर अधिक पड़ रहा है। ये ट्रेनें अपने शेड्यूल से कई-कई घंटे विलंब से चल रही है। इससे यात्रियों के सफर की योजना गड़बड़ा रही है। खासतौर पर वीकेंड और विंटर विकेशन पर सैर के लिए जाने वाले यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी से खासे परेशान है।
इतने घंटे लेट आयी ट्रेनें
12190 अप निजामुद्दीन-जबलपुर महाकोशल एक्सप्रेस 5.35 घंटे,
22182 अप निजामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस 3.05 घंटे,
12122 अप निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 3.10 घंटे,
11448 अप हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस, 3.15 घंटे
12182 अप अजमेर-जबलपुर दयोदया एक्सप्रेस 2.20 घंटे,
11062 अप दरभंगा-एलटीटी पवन एक्सप्रेस 2.10 घंटे,
12296 अप दानापुर-बेंगलुरू संघमित्रा एक्सप्रेस 1.20 घंटे,
11093 डाउन मुंबई-वाराणसी महानगरी एक्सप्रेस 1.40 घंटे,
12321 अप हावड़ा-मुंबई मेल 1.30 घंटे,
11054 अप आजमगढ़-एलटीटी एक्सप्रेस 1.50 घंटे,
12168 अप वाराणसी-एलटीटी सुपरफास्ट 1.15 घंटे,
51189 इटारसी-इलाहाबाद पैसेंजर 2.15 घंटे,
51672 अप सतना-इटारसी पैसेंजर 2.05 घंटे देर से आई।
Published on:
23 Dec 2017 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
