बच्चों की मेहनत से स्कूल परिसर में बगीचा तैयार हो चुका है। इसमें आम, इमली, नींबू, चीकू, बादाम, संतरा और मौसंबी जैसी फलों के पेड़ और पौधे हैं, तो वहीं औषधी के रूप में यहां कमराक और रुद्राक्ष के पेड़ भी फल-फूल रहे हैं। इस बगीचे में तैयार हुआ एक-एक पेड़ और पौधा छात्रों द्वारा लगाया और तैयार किया गया है।