2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jabalpur West Result: जबलपुर पश्चिम में भाजपा के राकेश सिंह जीते, कांग्रेस के तरुण भनोट को हराया

MP Election 2023: कांग्रेस के पूर्व वित्त मंत्री एवं वर्तमान विधायक तरुण भनोट के सामने भाजपा ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद राकेश सिंह को मैदान में उतारा था...।

2 min read
Google source verification
jabalpur-west.png

mp election 2023 मध्यप्रदेश के महाकौशल क्षेत्र के जबलपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के राकेश सिंह ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री तरुण भनोत को हरा दिया। भाजपा के राकेश सिंह चार बार लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं। दो दिग्गजों की लड़ाई में मुकाबला दिलचस्प हो गया थ। जबलपुर पश्चिम में 17 नवंबर को हुए मतदान का प्रतिशत 71.66 फीसदी था।

भाजपा के सांसद राकेश सिंह को जबलपुर पश्चिम विधानसभा सीट (क्रमांक 100) से मैदान में उतारा था। यहां से कांग्रेस के वर्तमान विधायक तरुण भनोट भी मैदान में थे। 2018 के चुनाव में एमपी में जब कांग्रेस की सरकार बनी थी, उस वक्त भनोट को प्रदेश का वित्त मंत्री बनाया गया था।

भनोट ने बब्बू को हराया था

वर्ष 2018 के चुनाव में इस सीट पर कुल 232820 मतदाता थे और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार तरुण भनोत को 82359 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी और विधायक बना दिया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार हरेंद्रजीत सिंह (बब्बू) को 63676 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 18683 वोटों से चुनाव हार गए थे।

2013 में भी भनोत जीते थे

2013 में के चुनाव में जबलपुर पश्चिम विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार तरुण भनोत ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 62668 मतदाताओं का समर्थन मिला था। विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार हरेंद्रजीत सिंह "बब्बू" को 61745 वोट मिल पाए थे और वह 923 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रहे।

2008 में जीते थे बब्बू

2008 के चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार हरेंद्रजीत सिंह "बब्बू" को कुल 48888 वोट हासिल हुए थे और वे विधायक बन गए थे। बब्बू ने कांग्रेस प्रत्याशी तरुण भनोत को हरा दिया था। भनोट को 39987 वोट मिले थे। हार-जीत का अंतर 8901 वोटों का था।

कितने मतदाता

वोटर्स के लिहाज से जबलपुर पश्चिम विधानसभा जिले की सबसे बड़ी विधानसभा सीट है। यहां कुल 2 लाख 18 हजार 903 मतदाता हैं, जिनमें 1लाख 11 हजार 672 पुरुष और 1 लाख 7 हजार 220 महिला वोटर्स के साथ ही 11 अन्य वोटर्स हैं।

जातिगत समीकरण

पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति के 13 फीसदी, अनुसूचित जनजाति वर्ग के सबसे कम 4 फीसदी, अन्य पिछड़ा वर्ग के 23 फीसदी मतदाता और अल्पसंख्यक वर्ग के 15 फीसदी मतदाता हैं। यहां सामान्य वर्ग के सबसे अधिक 45 फीसदी वोटर हैं।