30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

21 को 2 घंटे बंद रहेगा जबलपुर, महंगी बिजली के विरोध में प्रदर्शन

21 को 2 घंटे बंद रहेगा जबलपुर, महंगी बिजली के विरोध में प्रदर्शन  

less than 1 minute read
Google source verification
jabalpur.png

Unlock jabalpur

जबलपुर। आम आदमी पर पहले ही महंगाई की मार पड़ रही है, उस पर महंगी बिजली लोगों का बजट बिगाड़ रही है। ऐसे में मप्र सरकार को चाहिए की वह आम आदमी को राहत प्रदान करे, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। आमजन को राहत जरूरी है। बिजली के दाम बढ़ाने से नाराज संगठनों ने संयुक्त मोर्चा के माध्यम से 21 अप्रेल को सांकेतिक रूप से दो घंटे के लिए जबलपुर बंद करने का निर्णय लिया है। मंगलवार को मोर्चा की बैठक आयोजित की गई।

संयुक्त मोर्चे की बैठक में लिया निर्णय
बिजली दर बढ़ाने के विरोध में 21 को 2 घंटे रहेगा जबलपुर बंद

पदाधिारियों ने कहा कि कोरोना काल में बिजली के रेट बढ़ाने को रोकने में राज्य सरकार पूर्णत: खामोश रही जबकि राज्य सरकार कानूनन इसे रोक सकती थी। राज्य सरकार की इस चुप्पी से यह स्पष्ट है कि बिजली के रेट बढ़ाने में सरकार की मौन सहमति थी। 8 अप्रेल से बढ़े हुये रेट से अब यह महंगी बिजली असहनीय हो गई है , इसी कारण सख्त आंदोलनात्मक कदम उठाने के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचा है। चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स, राजनीतिक तथा सामाजिक संगठनों द्वारा गठित संयुक्त मोर्चे ने 21 अप्रेल को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक 2 घंटे का सांकेतिक जबलपुर बंद की घोषणा की है।

जनजागरण आंदोलन: निर्णय लिया गया कि 14 अप्रेल को शाम 5 बजे नौदरा ब्रिज के पास एकत्रित होकर जन - जागरण आंदोलन किया जायेगा तथा 17 अप्रेल को शाम 5 बजे सिविक सेंटर में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। बैठक में डॉ . पीजी नाजपांडे, रजत भार्गव, आरएस तिवारी, टीकाराम कोष्टा, एड राजेन्द्र गुप्ता, मनीष शर्मा, संतोष नेमा, सुशीला कनौजिया, माया कुशवाहा, पुष्पा पटेल, प्रभात , वेदप्रकाश अधौलिया, जेएन खरे आदि उपिस्थत थे।