scriptCollector’s instructions : जबलपुर की सैकड़ों कोचिंग होंगी सील, कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई | Jabalpur will have hundreds of coaching sealed, collector's action | Patrika News
जबलपुर

Collector’s instructions : जबलपुर की सैकड़ों कोचिंग होंगी सील, कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई

समय सीमा समीक्षा बैठक, कलेक्टर ने 6 अधिकारियों को कार्रवाई के लिए दिया आदेश

जबलपुरJul 08, 2019 / 04:44 pm

tarunendra chauhan

meeting

meeting

जबलपुर. न्यूनतम सुरक्षा मापदण्डों का पालन नहीं करने वाले कोचिंग संस्थानों को सील करने की कार्रवाई प्रारम्भ करने के निर्देश कलेक्टर भरत यादव ने दिए हैं। इसके लिए 6 अधिकारियों को तैनात किया है। कलेक्टर यादव कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे ।

कलेक्टर ने कहा कि कोचिंग संचालकों को सुधार के लिए पर्याप्त समय दिया जा चुका है। जांच और नोटिस के बाद इस बारे में उनकी बैठक भी बुलाई भी जा चुकी है, लेकिन इस सब के बावजूद कई कोचिंग संस्थानों के संचालकों द्वारा इस दिशा में अब तक कोई रुचि नहीं दिखाई गई । कलेक्टर ने कहा कि कोचिंग संस्थानों को सील करने की कार्रवाई की शुरुआत ऐसे संस्थानों से की जाए जहां बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से बताई गई कमियों को दूर करने की कोई भी पहल नहीं की गई ।

उन्होंने बैठक में स्वास्थ्य के लिए हानिकारक खाद्य पदार्थों के विक्रय पर सख्ती से रोक लगाने के लिए बड़े प्रतिष्ठानों, होटल, स्टोर्स, मॉल, रेस्टारेंट तथा फल गोदामों एवं थोक विक्रताओं के यहां जांच की कार्रवाई निरन्तर जारी रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने किसानों को गुणवत्ता पूर्ण खाद – बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए खाद- बीज के विक्रय प्रतिष्ठानों की जांच में और तेजी लाने की हिदायत दी । यादव ने कहा कि अमानक खाद – बीज का विक्रय करने वालों के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कराई जाए ।

कलेक्टर ने बैठक में सभी शासकीय विभागों के जिला प्रमुखों को कार्यालय परिसर , स्कूल, कॉलेज, सडक़ों, शासकीय भूमि, तालाब एवं नहरों के किनारे पौधारोपण की शुरुआत करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि पौधे उतने ही लगाए जाए जितनों की सुरक्षा की जा सके ।

बैठक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के संभावित हितग्राहियों तथा सम्बल योजना के हितग्राहियों के सत्यापन के काम में तेजी लाने के निर्देश स्थानीय निकायों के अधिकारियों को दिए गए । कलेक्टर ने सम्बल योजना के हितग्राहियों का सत्यापन 15 जुलाई तक हर हालत में पूरा कर लेने की हिदायत दी । यादव ने सीएम हेल्पलाइन से तथा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा भी की। उन्होंने दस्तक अभियान के तहत कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उपचार के लिए पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती करने की दिशा में अच्छा काम करने पर अभियान से जुड़े सभी अधिकारियों – कर्मचारियों की सराहना की ।

कलेक्टर ने बैठक में बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर निजी स्कूलों के संचालकों की शीघ्र बैठक बुलाने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि इस बैठक में आरटीओ एवं ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों और स्कूल बस संचालकों को भी बुलाया जाए। यादव ने हाइवे स्थित ढाबों के आसपास बड़े वाहनों के खड़े रहने से हो रही दुर्घटनाओं के मद्देनजर ढाबा संचालकों की बैठक बुलाने के निर्देश भी दिए ।

कलेक्टर ने जिले में पदस्थ सभी राजस्व अधिकारियों को बड़े बकायादारों से वसूली में सख्ती बरतने की हिदायत दी । उन्होंने न्यायालयीन प्रकरणों में समय पर जबाब दावा प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए । उन्होंने इस मामले में नगर निगम की ओर से ढिलाई बरते जाने पर नाराजगी व्यक्त की । यादव ने न्यायालयीन प्रकरणों में नगर निगम के ओआईसी को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए । कलेक्टर ने बैठक में शासन के निर्देशानुसार जिले एक अगस्त से चलाए जाने वाले आपकी सरकार – आपके द्वार के कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये अभी से तैयारियां प्रारम्भ करने की हिदायत भी दी । बैठक में अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्र एवं अपर कलेक्टर डॉ सलोनी सिडाना भी मौजूद थीं । कलेक्टर ने समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाईन से प्राप्त आवेदनों के निराकरण में पिछले एक सप्ताह के दौरान अच्छा परफार्मेंस देने वाले अधिकारियों को सम्मानित भी किया ।

Hindi News / Jabalpur / Collector’s instructions : जबलपुर की सैकड़ों कोचिंग होंगी सील, कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो