जबलपुर। सागर जेल अधीक्षक अमित कुमार मिश्रा की जबलपुर अस्पताल में मौत हो गई। शाम 4.30 बजे चिकित्सकों ने उनकी मौत की पुष्टि की। गौरतलब है कि 12 फरवरी को जेल अधीक्षक दमोह रोड स्थित गैसाबाद के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। हादसे में उनके चालक उदय प्रताप सिंह की मौत घटना के बाद अस्पताल ले जाते समय हो गई थी।
ऐसे हुआ था हादसा
शुक्रवार 12 फरवरी को अमित अपनी निजी कार से सतना से सागर जा रहे थे। हटा-सागर मार्ग पर गैसाबाद के पास टायर बस्र्ट होने से उनकी कार पलट गई थी। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें दमोह जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें जबलपुर रेफर कर दिया गया। वहीं चालक ने हटा अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था।
अस्पताल में लगी भीड़
सागर जेल अधीक्षक अमित मिश्रा ने निजी अस्पताल में अंतिम सांसें ली। वे मूलत: सताना के रहने वाले थे। दमोह, नरसिंहपुर में भी वे अपनी सेवाएं दे चुके हैं। मौत की खबर लगते ही फफक कर रो पड़े। वहीं उनके रिश्तेदार सहित मित्र भी अस्पताल पहुंच गए।