स्टूडेंट्स के लिए कॅरियर की नई राहें खुलेंगी
जबलपुर . इस माह बोर्ड परीक्षाओं का जोर होगा। १० की परीक्षा तो चालू भी हो गई है। १२ वीं के बोर्ड एग्जाम हर विद्यार्थी के लिए बेहद अहम होते हैं क्योंकि ये एग्जाम खत्म होते ही स्टूडेंट्स के लिए कॅरियर की नई राहें खुलेंगी । यही वो वक्त होगा, जहां आपको चुनना होगा कि कौन सा रास्ता आपके लिए बेस्ट है। १२वीं के बाद यदि आप इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो आपके सामने जेईई मेंस परीक्षा है। डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आपके सामने नीट और एम्स का ऑप्शन है। आने वाले तीन महीने में कई तरह की परीक्षाएं हैं, जो आपके कॅरियर को बना देंगी। इंजीनियरिंग में कॅरियर बनाने वालों के लिए ८ अप्रैल से परीक्षा की घड़ी शुरू हो जाएगी। शहर में हाईकोर्ट होने की वजह से भी वकालत करने की चाह बढ़ रही है । इन परीक्षाओं के लिए सिटी के स्टूडेंट्स जोर-शोर से तैयारी में लगे हैं। पिछले दो वर्षों से इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
इंजीनियरिंग - जेईई मेंस- ०८ अप्रैल ऑफलाइन
१५-१६ अप्रैल ऑनलाइन
जेईई मेंस में बैठेंगे तकरीबन
१०,००० कैंडिडेट
जेईई एडवांस- २० मई
एडवांस में बैठेंगे तकरीबन १४०० कैंडिडेट
आजकल हर कोई स्टूडेंट इंजीनियर ही बनना चाहता है। इंजीनियरिंग में कॅरियर बनाने वालों के लिए ८ अप्रैल से परीक्षा की घड़ी शुरू हो जाएगी। एक्सपर्ट सुनील चौरसिया ने बताया कि जेईई मेंस परीक्षा होने के बाद मई में जेईई एडवांस लेवल होगा। इस एंट्रेंस टेस्ट को पार कर लेने के बाद ही देश के टॉप इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में दाखिला मिलेगा।
लॉ फील्ड - क्लैट (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट)
१३ मई
शहर से हर साल
५०० कैंडिडेट होते हैं शामिल
शहर में हाईकोर्ट होने की वजह से भी वकालत करने की चाह बढ़ रही है, वहीं आने मल्टीनेशनल कंपनीज में लीगल एडवाइजर के तौर भी पर काम मिल रहा है। एेसे में क्लैट करके नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से वकालत करने का ख्वाब शहर के लोग देख रहे हैं। ३१ मार्च तक आवेदन किए जा सकते हैं।