
Jacqueline fernandez
जैकलीन फर्नांडिस अभिनेता सलमान खान के साथ फिल्म 'किक 2'में नजर आएंगी। इस बात का खुलासा खुद जैकलीन ने किया है। जैकलीन का कहना है कि अगर फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म में उनकी मौजूदगी की पुष्टि की है तो जाहिर है कि वह फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान के साथ जरूर दिखाई देंगी। बता दें कि जैकलीन वर्ष 2014 में सलमान के साथ 'किक' में काम कर चुकी है। पहले अफवाह थी कि फिल्म के सीक्वल में जैकलीन नहीं होंगी। हालांकि साजिद नाडियाडवाला ने पिछले सप्ताह एक साक्षात्कार में इन अफवाहों का खंडन किया था। अब जैकलीन ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,'साजिद नाडियाडवाला ने पुष्टि की है तो हां, मैं 'किक 2' में काम करूंगी।' वह गोवा पायरेट्स टीम की ब्रांड एंबेसेडर के रूप में मिश्रित मार्शल आर्ट टूर्नामेंट सुपर फाइट लीग कार्यक्रम में पहुंची थी। सुपर फाइट लीग से मिश्रित मार्शल आर्ट्स को आगे बढऩे में मदद मिलने के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, 'यह अद्भुत है। ईमानदारी से कहूं तो मैं उनमें से नहीं हूं, जो एमएमए या बॉक्सिंग करते हैं। मैंने अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'ब्रदर्स' में काम किया, जिसमें उन्होंने अद्भुत एक्शन किया, जिससे इसमें मेरी दिलचस्प पैदा हुई।'साथ ही उन्होंने कहा, 'इसके अलावा, अपने शारीरिक व्यायाम के लिए, मैं बॉक्सिंग और किक-बॉक्सिंग को शामिल करने की कोशिश करती हूं, क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि यह बेहद शानदार खेल है। इसे पुरुष या महिला और लड़कियां हों या लड़के सभी समान रूप से कर सकते हैं।'
श्रीदेवी के अंतिम दर्शन पर हंसने को लेकर ट्रोल हुई जैकलीन:
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के लिए उनकी मुस्कुराहट ही उनके लिए परेशानी का सबब बन गई। दरअसल जैकलीन बीते बुधवार को श्रीदेवी के अंतिम दर्शन करने पहुंची थी। वहां उनकी स्माइल ही उनके जी का जंजाल बन गई। उनकी स्माइल को लेकर ही वह सोशल मीडिया पर ट्रोल होना शुरू हो गई। श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को सेलिब्रेशन क्लब में अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया था। आम जनता के साथ पूरा बॉलीवुड उनके अंतिम दर्शनों के लिए उमड पड़ा था। अभिनेत्री जैकलीन भी उनके अंतिम दर्शन करने पहुंची थी। जैसे ही जैकलीन अपनी कार से उतरी तो वहां मौजूद लोगों का हंसकर अभिवादन किया। इसके बाद जैकलीन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिनमें वह हंसती हुई नजर आ रही हैं।
Updated on:
05 Mar 2018 05:42 pm
Published on:
04 Mar 2018 06:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
