
जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय
जबलपुर. कोरोना काल में जब विद्यार्थी अपनी शिक्षा और परीक्षा को लेकर खासे चिंतित हैं। यूपी ही नहीं अन्य कई राज्यों में सितंबर महीने में ऑफ लाइन यानी पहले की तरह परीक्षाओं का कार्यक्रम बन रहा है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय सहित कई केंद्रीय विश्वविद्यालय तो प्रवेश परीक्षा भी ऑफ लाइन कराने जा रहे हैं। इस काल में जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय (JNKVV) ने छात्रों की सेहत का ध्यान रखते हुए परीक्षा का जो शेड्यूल तैयार किया है, जिस तरह के इंतजाम किए हैं उससे भारत ही नहीं अपितु बाहर से आने वाले विद्यार्थियों को भी काफी लाभ होगा। वो कोरोना वायरस से पूरी तरह सुरक्षित रहते हुए अपनी परीक्षा दे पाएंगे।
जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय पहली बार विद्यार्थियों की ऑनलाइन परीक्षा लेने जा रहा है। JNKVV के इस महत्वपूर्ण निर्णय के बाद स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी के सैकड़ों विद्यार्थी 24 अगस्त से ऑनलाइन परीक्षा देंगे। विश्वविद्यालय में मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत 25 राज्य और चार देशों के विद्यार्थी पढ़ते हैं, इस निर्णय से उन्हें फायदा होगा।
बता दें कि मुख्य परीक्षा से पूर्व विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों का ऑनलाइन मॉक टेस्ट लिया, ताकि वे उन्हें नियम और प्रक्रिया को आसानी से समझा सकें। इस दौरान विद्यार्थियों ने न सिर्फ मॉक टेस्ट दिया बल्कि अपनी 100 फीसद उपस्थित भी दी, जिसके बाद विवि ने इनकी परीक्षा ऑनलाइन करवाने का निर्णय किया। विश्वविद्यालय ने दोबारा परीक्षा देने वाले छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा 18 अगस्त से शुरू भी कर दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि वह प्रदेश का पहला ऐसा विश्वविद्यालय है, जो विद्यार्थियों की मुख्य परीक्षा ऑनलाइन ले रहा है।
इन पाठ्यक्रमों के छात्र देंगे ऑनलाइन परीक्षा
बीएससी एग्रीकल्चर - बीई एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग - बीएससी एग्रीकल्चर फॉरेस्ट - बीएससी हॉर्टिकल्चर - एमएससी - पीएचडी
विश्वविद्यालय ने सभी विद्यार्थियों से उनका वाट्सएप नंबर लिया है। इस नंबर पर विश्वविद्यालय का आईटी विभाग प्रश्न पत्र भेजता है। वाट्सएप पर प्रश्नपत्र देखते ही परीक्षा शुरू मानी जाती है। दो घंटे के भीतर कॉपी में जवाब लिखना होता हैं। समय सीमा खत्म होने के बाद उस कॉपी को एक ई-मेल पर भेज जाता है। कॉपी भेजने के लिए विद्यार्थियों को 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया है।
"विश्वविद्यालय के आइटी विभाग ने पहले मॉक टेस्ट ले लिया, ताकि छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा का अभ्यास हो जाए।"-प्रो.प्रदीप बिसेन, कुलपति, जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर
Published on:
21 Aug 2020 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
