25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Joy School : जॉय स्कूल के अध्यक्ष ने किए 30 लाख रुपए दान, किसे दिया इसका हिसाब नहीं

Joy School : अखिलेश मेबन से पूछताछ जारी, दस्तावेजों की जांच में पुलिस को सेंचुरी डेवलपर से जुड़े कागजात मिले

2 min read
Google source verification
Joy School

Joy School

Joy School :मनमानी फीस और किताबों की मुनाफाखोरी के मामले में विजय नगर के जॉय हायर सेकेंडरी स्कूल के संचालक अखिलेश मेबिन से पुलिस हिरासत में पूछताछ जारी है। बुधवार को मेबिन को लेकर पुलिस विजय नगर पुलिस स्कूल पहुंची। दस्तावेजों की जांच में पुलिस को सेंचुरी डेवलपर से जुड़े कागजात मिले।

Joy School : अखिलेश मेबन से पूछताछ जारी, दस्तावेजों की जांच में पुलिस को सेंचुरी डेवलपर से जुड़े कागजात मिले

जानकारी मिली है कि मनमानी फीस वसूली गई थी। इसमें से 30 लाख रुपए का दान दिखाया गया है। लेकिन, यह किस व्यक्ति या संस्था को दिया गया, इसका हिसाब दर्ज नहीं है। जॉय स्कूल में मनमानी फीस वसूली और किताबों में मुनाफाखोरी को लेकर जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबिन, सचिव अनुराग श्रीवास्तव एवं कोषाध्यक्ष कविता बलेचा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसमें संचालक व सचिव को गिरफ्तार किया गया था।

Joy School : कविता बलेजा फरार

पुलिस ने स्कूल की कोषाध्यक्ष कविता बलेजा को गिरफ्तार करने के लिए कई ठिकानों छापा मारा, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। बलेचा ने मोबाइल बंद कर लिया है। परिवार और रिश्तेदारों से कोई सम्पर्क नहीं है।

Joy School : करोड़ों की जमीन

जॉय स्कूल से जब्त जमीन के कागजातों से पता चला कि मेबिन ने दो करोड़ 10 लाख रुपए की जमीन सेंचुरी डेवलपर्स से खरीदी है। पुलिस जांच कर रही है कि जमीन किस उपयोग के लिए खरीदी गई? पुलिस के मुताबिक मेबिन ने ढाई करोड़ कीमत के वाहन खरीदे और बेच दिए। वाहनों की खरीद-फरोख्त से जुड़े दस्तावेजों की जानकारी जुटाई जा रही है।