
bargi canal
जबलपुर। सेल्फी लेते समय कैनाल में गिरे दोस्त को बचाने छलांग लगाने वाले कजरवारा निवासी शिवम सिंह (22) की लाश तीसरे दिन मंगलवार को मिली। उसकी लाश 15 किमी दूर घुघरी स्थित कैनाल फाटक के पास सुबह आठ बजे मिली। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए प्रकरण को जांच में लिया है।
बरेला टीआई सुशील चौहान ने बताया कि रविवार से ही शिवम की तलाश एसडीआरएफ टीम की मदद से की जा रही थी। सोमवार को पूरे दिन तलाश हुआ। मंगलवार सुबह आठ बजे 15 किमी दूर घुघरी स्थित कैनाल गेट के पास शव उतराने की सूचना पर टीम पहुंची और शव को निकला गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शिवम की पहचान की।
ये थी घटना-
गौर चौकी प्रभारी नितिन पांडे ने बताया कि रविवार को कजरवारा निवासी रितिक सविता का जन्मदिन था। शाम चार बजे के लगभग कजरवारा और पचपेढ़ी के आठ युवक उसका जन्मदिन मनाने बाराह कैनाल पहुंचे थे। शाम पौने सात बजे लौटते समय कजरवारा निवासी हैप्पी उर्फ आकाश चौधरी सेल्फी लेने के दौरान फिसल कर कैनाल में गिर गया। उसे बचाने शिवम सिंह ने छलांग लगाई। दोनों नहर के तेज बहाव में बहने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने आकाश को बचा लिया, लेकिन शिवम तेज बहाव में डूब गया। तब से उसकी तलाश एसडीआरएफ टीम की मदद से की जा रही थी। शिवम एकता मार्केट तिलहरी स्थित जिम में ट्रेनर था।
Published on:
23 Sept 2020 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
