10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP के इस शहर में होंगे जूनियर गणित ओलम्पियाड,आप भी जाने

बच्चों में गणित का डर दूर करने, तर्कशक्ति बढ़ाने की पहल, 12 फरवरी को पहला चरण 

less than 1 minute read
Google source verification

image

praveen chaturvadi

Dec 30, 2016

teacher

teacher

जबलपुर। बच्चों में गणित के प्रति उत्साह जगाने। डर दूर करने एवं तर्क शक्ति बढ़ाने के लिए प्रदेश में पहली बार जूनियर गणित ओलम्पियाड कराया जाएगा। छोटी कक्षाओं के बच्चे इसमें हिस्सेदारी करेंगे। अभी तक उच्च कक्षाओं तक ही इसका आयोजन होता था। यह केंद्र सरकार और भाभा एटॉमिक एनर्जी सेंटर के माध्यम से देश में कराया जाता था। परीक्षा में कक्षा 11वीं के ही बच्चों को सहभागिता करने का मौका मिलता था। यही बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैथमेटिक्स आेलम्पियाड के लिए सहभागिता करते थे। बड़ी संख्या में छोटी कक्षाओं में पढऩे वाले बच्चों को सहभागिता करने का मौका नहीं मिल पाता था।

7 वीं, 8वीं के छात्र कर सकेंगे सहभागिता

गणित ओलम्पियाड में शासकीय स्कूलों के सातवीं एवं आठवीं कक्षा के नियमित पढऩे वाले छात्र हिस्सा ले सकेंगे। अधिक से अधिक संख्या में छात्रों की सहभागिता कराने परीक्षा को पूरी तरह नि:शुल्क किया गया है। प्रदेश से करीब 45 से 50 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। प्रदेश में जूनियर गणित ओलम्पियाड कराने की जिम्मेदारी राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान को मिली है। संचालक डॉ. दिनेश अवस्थी ने कहा कि हजारों परीक्षार्थियों को देखते हुए हर विकासखंड स्तर पर परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जा रहा है। 400 से अधिक परीक्षा केंद्र प्रदेश में तैयार होंगे।

500 का चयन

प्रथम चरण में 500 परीक्षार्थियों का मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा। जो दूसरे चरण में जोन स्तर पर सहभागिता करेंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 जनवरी से शुरू होगा। रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी स्कूलों के प्रधानाध्यापक, ब्लॉक स्तरीय उत्कृष्ट स्कूलों के प्राचार्यों की होगी।

इनका कहना है

प्रदेश में पहली बार जूनियर मैथमेटिक्स ओलम्पियाड का आयोजन किया जा रहा है। जबलपुर को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्कूलों को अधिक से अधिक संख्या में बच्चों की सहभागिता कराने के निर्देश दिए गए हैं।
डॉ. राजेश पांडे, स्टेट एग्जाम को-ऑर्डिनेटर

ये भी पढ़ें

image