फिल्मों में अक्सर ही हीरो को उड़ते हुए दिखाए जाता है, लेकिन यहां हम आपको बता दें कि यदि बाघी में आप टाइगर या उनके रील और रीयल लाइफ गुरू मास्टर शीफूजी को उड़ता हुआ देखें तो आश्चर्य मत करिए, क्योंकि ये सीन पूरी तरह से असली हैं। दरअसल, इस कला को कलरीयापयट्टू के नाम से जाना जाता है। जो कि भारत का ही आर्ट है।