26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पल-पल बदल रहा मौसम, बढ़ रही स्किन प्रॉब्लम, ऐसे रखें ध्यान!

दिन में तेज धूप और रात में नमी के कारण लोगों को हो रही सबसे ज्यादा स्किन

less than 1 minute read
Google source verification
Skincare

Skincare

जबलपुर. इन दिनों शहर की आबो-हवा जरा बदल रही है। ऐसे में दिन में जहां तेज तपिश हो रही है वहीं रात का आलम ठंडा हो रहा है। इन सब के बीच ज्यादातर परेशानी स्किन को लेकर देखी जा रही है। जिसमें लोगों की स्किन ड्राइनेस के साथ-साथ स्किन डैमेज की प्रॉब्लम सबसे ज्यादा बढ़ चुकी है। दिनभर होने वाली वर्किंग प्रोसेस के कारण लोगों का बाहर घूमना-फिरना बना रहता है। इसमें उन्हें स्किन ड्राइनेस, स्पॉटिंग की प्रॉब्लम भी अधिक हो रही है, क्योंकि दिन की धूप में स्किन का पानी कम होने के कारण रात की ठंड में स्किन में खींचाव होता है। सॉफ्ट टोन की क्रीम का इस्तेमाल यह सीजन उन लोगों के लिए अधिक प्रॉब्लम्स बढ़ा रहा है, जो कि सेंसेटिव स्किन वाले हैं। इन लोगों की संख्या में गल्र्स और लेडीज अधिक शामिल हैं।
ब्यूटीशियन प्रीति गुप्ता बताती हैं कि ठंड का सीजन आमतौर पर स्किन प्रॉब्लम से भरा हुआ होता है। इस तरह के सीजन में लोगों को रात के वक्त फेसवॉश करके अधिक से अधिक मॉश्च्युराइजर लगाने की जरूरत होती है। इसके साथ ही सॉफ्ट टोन की क्रीम लगाकर स्लीप लेनी चाहिए। चुन रहे हैं स्पेशल ट्रीटमेंट सिटी पार्लर्स में डिफरेंट तरह के ट्रीटमेंट गल्र्स और लेडीज के लिए चलाए जा रहे हैं, जो उनकी स्किन टोन के हिसाब से ग्लो बढ़ाने के साथ-साथ उनकी स्किन प्रॉब्लम को भी दूर कर रही है। इसके लिए वे एक्स्ट्रा मॉश्च्युराइजिंग वाले प्रोडक्ट्स, क्रीम और मसाज का यूज कर रहे हैं, ताकि लोगों को दिन और रात बदलने वाले मौसम की परेशानियों से निजात दिलाई जा सके। इस तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए पार्लर्स के साथ घरेलू उपाय भी कारगर साबित हो रहे हैं।
इस तरह की प्रॉब्लम
- स्किन ड्राइनेस
- स्किन रेशेस
- स्किन स्पॉट्स
- टैनिंग
- स्किन पैचीनेस