23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर- होमवर्क नहीं किया तो टीचर ने तोड़ दिया केजी के स्टूडेंट का हाथ- देखें वीडियो

अंजुमन स्कूल माढ़ाताल का मामला, परिजन पहुंचे लार्डगंज थाने

2 min read
Google source verification
kg student broken hand after teacher beating, student beaten case in mp

kg student broken hand after teacher beating, student beaten case in mp

जबलपुर। मासूम बच्चे अभी पढ़ाई करने की शुरुआत कर रहे हैं। केजी क्लास में बच्चों का मानसिक स्तर कितना होता है, ये सब जानते हैं। लेकिन एक शिक्षिका ने हैवानियत दिखाते हुए बच्चे के साथ वो कर डाला, जिसके बाद शायद मासूम दोबारा स्कूल के नाम से ही डर जाए। शिक्षिका ने होमवर्क नहीं करने पर मासूम का हाथ तोड़ दिया है। जिसके बाद परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे हैं। वहीं स्कूल प्रबंधन मामले की जांच करने की बात कहकर पल्ला झाड़ते नजर आ रहा है।

READ MORE - नाबालिग जाती थी ट्यूशन पढऩे, टीचर ने बनाया हवस का शिकार

प्राप्त जानकारी के अनुसार अयान पिता एहसान खान अंजुमन इस्लामिया स्कूल में केजी २ का छात्र है। गुरुवार को वह होमवर्क पूरा करके नहीं ले गया था। जिसके बाद उसकी टीचर शमा ने उसे पहले तो डांटा, इसके बाद उसकी पिटाई भी कर दी। पिटाई से बचने मासूम ने हाथ आगे कर लिया, जिससे उसके हाथ में चोटिल हो गया। बच्चे की पिटाई की बात जब परिजनों को पता चली तो वे सीधे स्कूल पहुंचे और हंगामा करने लगे। पिता एहसान खान बेटे अयान को लेकर लार्डगंज थाने पहुंचे हैं, जहां दोषी शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही जा रही है। इस बीच पुलिस ने पिता की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पिता एहसान खान का कहना है कि शिक्षिका द्वारा इस तरह से बच्चे को पीटा जाना ठीक नहीं है। ऐसे में बच्चे के मन में स्कूल का भय बैठ गया तो वह आगे पढ़ाई नहीं कर पाएगा। ऐसी टीचर के खिलाफ पुलिस कार्रवाई होनी ही चाहिए।

READ MORE - मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा के प्रश्न पत्र यहां से करें डाउनलोड

क्या कहते हैं एक्सपर्ट
बाल कल्याण समिति और बाल मित्र मेघा पवार के अनुसार छोटे बच्चों के साथ हमेशा सादगी और नम्रता के साथ पेश आना चाहिए। स्कूलों में बदमाशी करना हो या फिर होमवर्क, किसी भी मामले में उनसे मारपीट नहीं होनी चाहिए। ये कानून तो गलत है ही, साथ में बच्चे को मानसिक रूप से भयभीत भी करता है। जिससे उसका मन पढ़ाई से हट सकता है या फिर वह अन्य बच्चों से अलग गुमशुम हो सकता है।

READ MORE - ये पेपर बना सकते हैं आपको पटवारी, पैटर्न और सिलेबस की नहीं आएगी समस्या