
killer lady, killer girl, dirty girl, killer boy ,killer wife, killer love, killer mother, killer father,killer canal, boy dead in jabalpur
जबलपुर. अंधमूक आवासीय विद्यालय के एक छात्र के नहर में बहने की खबर से सोमवार शाम हड़कम्प मच गया। खबर मिलते ही प्रबंधन ने कलेक्टर और संजीवनी नगर पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद छात्र की तलाश शुरू हुई। रात होने की वजह से लाइट लगाकर गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कराई गई। नहर में तेज बहाव है। पुलिस के अनुसार नैनपुर निवासी प्रफुल्ल ठाकुर (१६) अंधमूक आवासीय विद्यालय में पढ़ाई कर रहा है। शाम पांच से छह बजे के बीच प्रफुल्ल छात्रों ओमहरि सिंगरोले, बृजेश सिंह व प्रशांत परस्ते के साथ भेड़ाघाट रोड स्थित नहर पर गणेश विसर्जन देखने गया था। कहा जा रहा है कि वे नहर में नहाने उतर गए। इसी दौरान प्रफुल्ल तेज बहाव की चपेट में आ गया।
JABALPUR NEWS IN HINDI- अन्य छात्रों ने उसे बचाने के लिए वहां मौजूद लोगों को इशारे से बताने की कोशिश की, लेकिन कोई समझ नहीं पाया। सात बजे के लगभग छात्रों की गिनती की गई तो एक छात्र कम मिला। तब जानकारी मिली। विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार ने अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी। रात नौ बजे के लगभग प्रफुल्ल की तलाश शुरू हुई। घंटे भर मोबाइल व टार्च की रोशनी में तलाश होती रही। एनडीआरएफ की टीम छात्र के तलाश में नहर में उतारी गई। नहर में काफी तेज बहाव है। मौके पर सीएसपी अंजूलता पटले, एसडीएम अरविंद सिंह सहित अन्य अधिकारी पहुंचे हैं।
READ MUST JABALPUR NEWS IN HINDI-
Updated on:
05 Sept 2017 11:38 am
Published on:
05 Sept 2017 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
