17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता की उड़ान शुरू होने से पहले ही लैंड हो गया प्लेन, जानें क्या बनी वजह

8 तक नहीं जाएगी जूम एयरलाइंस की फ्लाइट, लोगों ने कर ली थी एडवांस बुकिंग

2 min read
Google source verification

image

Lalit Kumar Kosta

Jul 01, 2017

kolkata flight, flight start will be 8 july in jab

kolkata flight, flight start will be 8 july in jabalpur, kolkata-jabalpur flight, jabalpur airport, international airport in MP

जबलपुर। दिल्ली से जबलपुर होते हुए कोलकाता को जोडऩे वाली जूम एयरलाइंस की फ्लाइट शुरू होने से पहले ही रद्द हो गई है। एयरलाइंस ने एक जुलाई से फ्लाइट सेवा शुरू करने की जानकारी देते हुए एडवांस बुकिंग कर ली थी और अब अचानक आठ जुलाई तक फ्लाइट कैंसिल कर दी। जूम एयरलाइंस की फ्लाइट से यात्रा की बुकिंग कराने वाले यात्री खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। दूसरी फ्लाइटों में 15 जुलाई तक पूरी सीट फुल है।


जूम एयरलाइंस ने पहले 20 जून से फ्लाइट सेवा शुरू करने की घोषणा की थी। फिर फ्लाइट और स्लॉट आदि की प्रक्रिया पूरी करने का हवाला देते हुए इसे टाल दिया गया। एक जुलाई से कंपनी की वेबसाइट पर जबलपुर से कोलकाता व दिल्ली आने-जाने वालों की एडवांस टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी। डुमना एयरपोर्ट पर कंपनी अभी ठीक से अपना कार्यालय तक व्यवस्थित नहीं कर पाई है। अब अचानक वेबसाइट पर आठ जुलाई तक फ्लाइट सेवा कैंसिल होने की जानकारी डाल दी। डुमना एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामतनु साहा ने बताया कि कंपनी ने शुक्रवार शाम को फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी। एडवांस बुकिंग कराने वाले यात्रियों की राशि सोमवार से वापस करने की बात कही है।


फ्लाइट की पहली टिकट ली, फिर भी मायूस
नया गांव निवासी उद्योगपति राजेश माहेश्वरी की पत्नी पदमा माहेश्वरी रिश्तेदारी में कोलकाता गई हैं। वहां से एक जुलाई को वापसी की बुकिंग जूम एयरलाइंस की कोलकाता-जबलपुर की फ्लाइट में कराई थी। पदमा माहेश्वरी इस फ्लाइट में सफर के लिए बुकिंग कराने वाली पहली यात्री थी। अचानक फ्लाइट कैंसिल होने की खबर लगी तो मायूस हो गईं। कोलकाता से लौटने के लिए अब उन्हें पहले दिल्ली जाना होगा और फिर वहां से जबलपुर आएंगी। इसमें 35 हजार के लगभग किराया लग जाएगा। पति राजेश माहेश्वरी ने जूम एयरलाइंस द्वारा फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना न देने की शिकायत की है। इसी तरह की शिकायत अन्य यात्रियों की भी है।

ये भी पढ़ें

image